NEWS NATIONAL
SIDCUL / हरिद्वार पुलिस की सतर्कता और संवेदनशील कार्यशैली एक बार फिर आमजन के लिए भरोसे की मिसाल बनी है। सिडकुल क्षेत्र में मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ एक नाबालिग बच्चे के अचानक गुम हो जाने की सूचना से पूरे क्षेत्र में चिंता का माहौल बन गया। बच्चे के माता-पिता मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, ऐसे में बेटे के लापता होने से वे गहरे सदमे में आ गए थे।
सूचना प्राप्त होते ही सिडकुल पुलिस ने बिना समय गंवाए त्वरित कार्रवाई शुरू की। स्थानीय नागरिकों को साथ लेकर पुलिस ने मोहल्ले से लेकर आसपास के क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सघन सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगे लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की गई, जिससे बच्चे की गतिविधियों और संभावित लोकेशन का पता लगाया जा सका।
पुलिस की सतत निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और मानवीय प्रयासों के परिणामस्वरूप गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। बच्चे के सुरक्षित मिलने से परिवार सहित पूरे मोहल्ले में खुशी और राहत का माहौल देखने को मिला।
इस संवेदनशील, तत्पर और जिम्मेदार कार्रवाई को लेकर आमजन ने हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की। वहीं भावुक माता-पिता ने हरिद्वार पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की तत्परता और सहयोग मिला बच्चा।
” हरिद्वार पुलिस का यह मानवीय चेहरा न केवल कानून-व्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है, बल्कि समाज के प्रति उसकी संवेदनशील सोच और आमजन के प्रति समर्पण का भी परिचायक है।”
