NEWS NATIONAL
हरिद्वार।
रात के घने कोहरे की आड़ में पुलिस कांस्टेबल के घर हुई बड़ी नकबजनी की वारदात का सिडकुल पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं, जिन पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वाशिंग मशीन, लैपटॉप, एलईडी टीवी, इनवर्टर, बैटरी सहित ₹86 हजार नकद समेत करीब पौने दो लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र कुमार पुत्र मोहनलाल, निवासी बद्री विशालपुरम कॉलोनी, गुसाईं एनक्लेव, नवोदय नगर की लिखित तहरीर पर थाना सिडकुल में मुकदमा अपराध संख्या 15/26 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी पद पर तैनात हैं तथा ड्यूटी के कारण बाहर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोड़कर घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया।
नकबजनी की इस घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग और मुखबिर तंत्र का प्रभावी इस्तेमाल करते हुए दिनांक 14 जनवरी 2026 को हर्षिता कॉलोनी से चार संदिग्धों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुशल पाल (26), राकेश (28), भोले (39) तथा पवन (42) निवासी ग्राम सदादपुर, थाना बढ़ापुर, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से उत्तराखंड में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। राकेश पर करीब आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि भोले पर लगभग नौ मुकदमे लंबित हैं, जिनमें से सात उत्तराखंड में दर्ज हैं। यह स्पष्ट होता है कि आरोपी उत्तराखंड की शांति और कानून व्यवस्था का फायदा उठाकर अपराध कर रहे थे।
बरामद चोरी के माल में वाशिंग मशीन, लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी, एलईडी टीवी तथा ₹86,000 नगद शामिल हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹1,75,000 बताई जा रही है।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा (थाना सिडकुल), वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, उप निरीक्षक बबलू चौहान, हेड कांस्टेबल जितेंद्र मलिक, संजय, देशराज तथा कांस्टेबल गजेंद्र, कुलदीप, कुलदीप डिमरी, हरि सिंह व रिपेन्द्र शामिल रहे। पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में भय और आमजन में सुरक्षा का विश्वास मजबूत हुआ है।
ASTRO & VASTU
CRIME WORLD
DEHRADUN
Delhi
HARIDWAR
HEALTH
INTERNATIONAL
NATIONAL
POLITICS
RELIGION
UTTARPRADESH
UTTRAKHAND
घने कोहरे की आड़ में पुलिस कांस्टेबल के घर बड़ी चोरी, सिडकुल पुलिस ने चार शातिर चोर दबोचे,बिजनौर के दो हिस्ट्रीशीटर भी शामिल, पौने दो लाख का चोरी का सामान बरामद, क्षेत्र मे लगातार बढ़ रहा सिडकुल पुलिस के प्रति विस्वाश,
