NEWS NATIONAL
रोशनाबाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की एक और कोशिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया। पुलिस की सक्रियता और सतर्क निगरानी के चलते हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं, लेकिन जिस तरह से रोज़ाना अहिल्याबाई चौक पर असामाजिक तत्वों की मौजूदगी बढ़ती जा रही है, उसने आम नागरिकों के साथ-साथ प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आखिर क्यों हर बार विवादों की शुरुआत इसी चौक से होती है,
प्रतिदिन शाम ढलते ही, करीब 5 बजे से अहिल्याबाई चौक पर बेवजह लोगों की भीड़ जमा होने लगती है।यहीं सड़को पर ठेलियां दुकाने सजनी शुरू हो जाती है, यहीं सड़को पर एक तरफ अवैध पार्किंग हो जाती है तो दूसरी ओर बाजार सज जाता है, रात 9 बजे तक यहां असामाजिक तत्वों की चौकड़ियां जमी रहती हैं, जिनका न तो कोई उद्देश्य होता है और न ही कोई सकारात्मक गतिविधि। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, यही भीड़ अक्सर आपसी कहासुनी, गाली-गलौज और छोटे-छोटे झगड़ों का कारण बनती है, जो कई बार बड़े विवाद का रूप ले लेते हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि पूर्व में भी इसी चौक से शुरू हुए विवादों ने पूरे क्षेत्र का माहौल खराब किया था। राहगीरों, महिलाओं और बुजुर्गों को यहां से गुजरते समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है।
हालांकि पुलिस की गश्त और निगरानी के चलते इस बार एक बड़ी घटना को टाल दिया गया,। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि अहिल्याबाई चौक ओर इस तरह के सवेदनशील स्थानो पर जिम्मेदार ग्राम वासियों ओर पुलिस को सुरक्षा की दृस्टि से प्राथमिकता देनी होगी, बेवजह की भीड़ को खदेड़ना होगा, चलानी कार्यवाही के साथ साथ अवैध अतिक्रमण को भी हटाना होगा, जिससे असामाजिक लोगो मे भय रहे ओर बेवजह का ना तो अतिक्रमण हो ओर ना ही भीड़ जमा हो,
प्रशासन को इस संवेदनशील स्थल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में कोई भी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। रोशनाबाद की शांति और सुरक्षा के लिए अब केवल अस्थायी कार्रवाई नहीं, बल्कि स्थायी और प्रभावी व्यवस्था की दरकार है, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे और आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
