• Tue. Feb 18th, 2025

जिलाधिकारी के दरबार पहुंचा अवैध खनन का मामला,दिन हो या रात 24 घंटे हो रहा अवैध खनन, खोल रहा खनन विभाग की पोल, आखिर क्यों नहीं रुक रहा रोशनाबाद क्षेत्र मे अवैध खनन,

ByManish Kumar Pal

Jan 18, 2025

न्यूज नेशनल – समाचार पत्रिका व अखबार 

रोशनाबाद की नदियाँ हो या फिर नवोदय नगर की अब यहाँ अवैध खनन ने विक्रांल रूप ले लिया है, ऐसे दो दर्जन ट्रेक्टरों से भी ऊपर संख्या है जो क्षेत्र मे दिन रात अवैध खनन को अंजाम दे कर प्रसाशन को खुली चुनौती दे रहे है,
यहाँ हैरान करने वाली बात ये है की जिस क्षेत्र मे खनन माफिया सक्रियता के साथ बेधडक होकर दिन रात अवैध खनन को अंजाम दे रहे है वो क्षेत्र तमाम अधिकारियों की आवाजाही का क्षेत्र है फिर ये बात कैसे हजम हो सकती है की इन पर प्रसाशनिक अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती होंगी,
क्यों इन पर खनन विभाग इतना मेहरबान है की ना तो इन पर कोई कार्यवाही हो रही है ओर ना ही इन्हे रोका जा रहा है,

हेत्तमपुर ग्राम के लोगो ने हरिद्वार जिलाधिकारी को दिया अवैध खनन के खिलाफ प्रार्थना पत्र,

बता दें की ग्रामीण क्षेत्रों की सड़को पर जिस तरह अवैध खनन से भरे ट्रेक्टर ट्रालियां दौड़ रहे है उससे ग्राम वही भी परेशान हो चुके है ग्राम वासियों का कहना है की अगर खनन माफियाओं को रोकने का या समझाने का प्रयास किया जाता है तो खनन माफियाओं द्वारा उन्हें देख लेने की धमकियाँ दी जाती है जिस कारण ग्रामवासी भी डरे सहमे रहते है ओर चौबीसो घंटे ट्रेक्टरों की घड़गडाहत झेलने को मजबूर हो चुके है,
जिस तरह रोशनाबाद क्षेत्र की नदियों से लगातार अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है उस से यह तो स्पस्ट हो जाता है की बिना खनन विभाग की मिली भगत के इतना बड़ा खेल सम्भव नहीं है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed