• Tue. Sep 16th, 2025

ऑल मिडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (AMJA) की हरिद्वार जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन, जानिये किन्हे मिली अहम जिम्मेदारियां

ByManish Kumar Pal

Mar 4, 2025

NEWS NATIONAL

हरिद्वार। आज ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला हरिद्वार इकाई द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का एजेण्डा हरिद्वार की जिला कार्यकारिणी की घोषणा एवं होली कार्यक्रम के बारे में चर्चा करना था।

बैठक में जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष ने ऑल मीडिया के संरक्षक के रूप में समाज सेवी डॉ. विशाल गर्ग, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, महामंत्री अनिल रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जाने आलम, उपाध्यक्ष संजय लाम्बा, कोषाध्यक्ष अरिन्दम दास, संगठन सचिव नरेन्द्र प्रधान, समारोह सचिव बबलू थपलियाल, सचिव मनीष पाल, मीडिया प्रभारी धीरेन्द्र शास्त्री, सूचना सचिव धर्मराज तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत शर्मा, मनीष कांगरान, मित्रपाल, प्रवेश राय, हर्ष तिवारी को बनाया गया है।

इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष ने हरिद्वार जिला की नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि सभी सदस्य अपने पदों का वखूबी निर्वहन करेंगे और संगठन में अधिक के अधिक पत्रकारों जो जोड़ेगे जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि संगठन में उन लोगों को जोड़े जो पत्रकारिता के क्षेत्र में हों चाहे वह छोटे समाचार पत्र से जुड़ा हो या बड़े समाचार पत्र से लेकिन पत्रकारिता के क्षेत्र में हो।
इस अवसर पर संरक्षक डॉ. विशाल गर्ग ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि उनका जीवन ही समाज सेवा के लिये समर्पित है और आज जो मुझे प्रदेश अध्यक्ष ने संरक्षक के रूप में जो जिम्मेदारी दी है उसमें मैं ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के साथ तन,मन धन से साथ खड़ा रहूंगा। वरिष्ठ पत्रकार एवं विचार जागृति मंच के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने भी सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। वहीं बहादराबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष व महामंत्री ने भी सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि बहादराबाद प्रेस क्लब का संगठन को हर तरह से सहयोग रहेगा।
वहीं ऑल मीडिया जर्नलिस्ट ने विगत दिन रुड़की के नगर निगम में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा जो पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया उसकी निंदा की। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने- अपने विचार रखे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष, संरक्षक डॉ. विशाल गर्ग, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, महामंत्री अनिल रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जाने आलम, उपाध्यक्ष संजय लाम्बा, कोषाध्यक्ष अरिन्दम दास, संगठन सचिव नरेन्द्र प्रधान, समारोह सचिव बबलू थपलियाल, सचिव मनीष पाल, मीडिया प्रभारी धीरेन्द्र शास्त्री, सूचना सचिव धर्मराज तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत शर्मा, मनीष कांगरान, मित्रपाल, प्रवेश राय, हर्ष तिवारी आदि मौजूद थे।

Related Post

हरिद्वार जिला प्रशासन के सबसे निकट का गाँव रोशनाबाद गुजर रहा बदहाली से, दो मुख्य मार्गों में से गाँव को जोड़ने वाला एक पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त… आखिर कौन लेगा संज्ञान?
जानिये कौन है ये लेडी अफसर जिसके घर मिली नोटों की गड्डियाँ ही गड्डियाँ और एक करोड़ के गहने, इस लेडी अफसर के घर विजिलेंस रेड में मिला खजाना
सिडकुल मे फ़र्ज़ी फैक्ट्री खोल कर रहे थे बड़ा घपला, नकली प्रोडक्ट बनाने वाली इस फैक्ट्री का भंडाफोड़, जानिये कौन है ये काले व्यापारी जो 15 लाख के नकली माल के साथ हुए गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed