• Wed. Mar 12th, 2025

क्षेत्र मे तेजी से बढ़ रहे स्पा सेंटेंरों पर पुलिस की नकेल,हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड कार्यवाही से सहमे स्पा सेंटर संचालक, शिवालिक नगर होटल ओरियंट मे स्तिथ स्पा पर लगा 10000 का जुर्माना,

ByManish Kumar Pal

Mar 2, 2025

NEWS NATIONAL

हरिद्वार / बता दें की जनपद मे तेजी से अवैध रूप से खुलने वाले व नियमों क़ो अनदेखा करने वाले स्पा सेंटेंरों के खिलाफ कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा देर रात मीटिंग लेकर थानाध्यक्षो क़ो कार्यवाही के आदेश व निर्देश दिये गये थे,जिसके बाद सिटी क्षेत्र के कई स्पा सेन्टर में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी की गई,कार्यवाही के दौरान दो स्पा सीज किये गये साथ ही दो के संचालकों का पुलिस एक्ट में चालान काटा गया

आज कोतवाली रानीपुर, थाना सिड़कुल, थाना श्यामपुर व थाना बहादराबाद द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित स्पा सेन्टरों में छापेमारी कर कागजात खंगाले तथा अनियमितता मिलने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

कोतवाली रानीपुर द्वारा अपने क्षेत्र मे की गई कार्यवाही

कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा शिवालिक नगर स्थित दो स्पॉ सेन्टरो में जाकर रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरो की सघन चैकिंग की गयी, जिसमें गंगानगरी स्थित होटल ओरियंट में चैकिंग के दौरान बिना सत्यापन के होटल में स्पा के लिये कर्मचारियो को रखा जाना पाया गया।जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा होटल के प्रबन्धक जुगनू सागर पुत्र स्व0 तेजपाल सिंह निवासी सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10,000 रू0 का नगद चालान किया गया।

थाना सिडकुल द्वारा अपने क्षेत्र मे की गई कार्यवाही

थाना सिड़कुल पुलिस ने पेंटागन माल में महिला संचालित तीन स्पा सेंटर की चैकिंग की गई जिसमे की एक स्पा खुला हुआ पाया गया जिसकी कोई भी अनियमियता नहीं पाई गई। स्पा सेंटर के रिकार्ड्स और लाइसेंस चेक किया गए जो की सही पाए गए व स्पा सेंटर वालों को हिदायत दी गई, लेकिन वहीँ दो स्पा सेंटर कुछ दिनों से बंद होने पाए गए।

थाना बहादराबाद क्षेत्र मे भी की गई कार्यवाही,

थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा बहादराबाद क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों में जाकर चेकिंग की गई और संबंधित दस्तावेज चेक किए गए। अनियमितता पाए जाने पर दो स्पा सेंटरों को अग्रिम आवश्यक कार्रवाई तक सीज किया गए व एक स्पा का 81 पुलिस अधिनियम में चलान किया गया। सभी संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई की नियमों को विरुद्ध स्पा चलाने पर संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed