• Tue. Mar 11th, 2025

सिडकुल पुलिस के हाथ एक ओर सफलता,20 किलो से अधिक का महंगा नशा बरामद, ANTF टीम के साथ मिलकर की कार्यवाही,

ByManish Kumar Pal

Mar 8, 2025

न्यूज नेशनल- समाचार पत्रिका व अखबार

सिडकुल / जनपद हरिद्वार पर माफियाओं की नजर इस कदर पैनी है की चारों ओर से आज ये जनता ओर पुलिस के लिये एक चुनौती बनकर कार्य कर रहे है, ओर हरिद्वार क़ो निशाना बना रहे है,लेकिन इस लड़ाई मे सिर्फ पुलिस बल ही माफिया ओर तस्करो क़ो आड़े हाथों लें रहा है, ओर सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये है की क्षेत्रीय जनता का इस मुहीम मे ना तो पहले कोई सहयोग रहा ओर ना ही फिलहाल कोई सहयोग नजर आ रहा है, जबकि कोई भी मुहीम तब तक सफल नही हो सकती जबतक आस पास की जनता स्वयं इनके खिलाफ खडे होकर शासन प्रशासन क़ो सहयोग प्रदान नही करती,

इस समय 2025 चल रहा है ओर उत्तराखण्ड की एक बड़ी मुहीम इसी वर्ष सफल ओर समाप्त होनी है, ओर वो मुहीम है 2025 तक राज्य क़ो नशा मुक्त करने की, लेकिन जिस प्रकार माफिया ओर असामाजिक तत्व इस मुहीम क़ो चुनौती दे रहे है कहीं ऐसा ना हो की ये मुहीम ओर भी कठिन हो जाये, इसलिए अब क्षेत्रीय जनता क़ो भी इस मुहीम मे खड़े होकर पुलिस प्रसाशन क़ो सहयोग करना पड़ेगा,

सिडकुल पुलिस के हाथ लगी सफलता, लाखों के गांजे के साथ गिरफ्त मे आया तस्कर,

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को साकार करने के लिये एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है

जिसके चलते सिडकुल पुलिस द्वारा शिवम ऑटोमोबाइल के पीछे सूर्य नगर जाने वाली पुलिया के पास सिडकुल से अभियुक्त शानू खान पुत्र तागिर खान निवासी धीमरी तारीक नगर MJI पब्लिक स्कूल के पास थाना मझोला जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी रईस कॉलोनी कलियर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष को स्कूटी से गांजा तस्करी करते हुए 20.772 किलोग्राम गांजा के साथ दबोचा गया,जिसकी अनुमानित क़ीमत लगभग पांच लाख रूपये है,

पुलिस टीम- मनोहर सिंह भंडारी- थानाध्यक्ष,,si महीपाल सैनी, हेड कांस्टेबल, सुनील सैनी थाना, कांस्टेबल अनिल कंडारी थाना सिडकुल।

ANTF टीमप्रभारी ANTF निरीक्षक विजय सिंह, si रंजीत तोमर,हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार राजवर्धन, सुनील ,कांस्टेबल सत्येंद्र

Related Post

ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड हरिद्वार इकाई ने होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया, सभी ने दी देश वासियों क़ो होलो शुभकामनायें,
रोशनाबाद क्षेत्र मे बहुत तेजी से बढ़ रहे है झोलाछाफ डॉक्टर ओर अवैध मेडिकल व क्लिनिक, स्वास्थ्य विभाग मौन क्यों? क्यों नही हो रही कार्यवाही?
पार्थ सारथी स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक दिवस उत्सव का हुआ शुभारंभ।कार्यक्रम की थीम परंपरा के अनुरूप देश के विभिन्न प्रान्तों की संस्कृति को अपने नृत्य में किया प्रस्तुत ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed