न्यूज नेशनल,
धर्म नगरी हरिद्वार मे लगातार पुलिस द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जो यहाँ की पवित्रता क़ो खंडित कर धूमिल करने का प्रयास करते है,
आज हरिद्वार बस स्टेशन, रेलवे गेट के आस पास कुछ बाहरी महिलाये यात्रियों को अश्लील इशारे करके अपने तरफ आकर्षित कर है धर्मनगरी की छवि धूमिल करने वाली महिलाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिये एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देश दिये गये थे
जिसके चलते कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज रेलवे गेट के पास से दो महिला निवासी झण्डा चौक जमालपुर कला थाना कनखल जनपद हरिद्वार, महिला निवासी झण्डा चौक जमालपुर कला थाना कनखल जनपद हरिद्वार जो सार्वजनिक स्थानो पर अश्लील इशारे कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी दोनों क़ो मौके से गिरफ्तार कर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम कोतवाली नगर हरिद्वार..
उप निरीक्षक चरण सिंह,महिला सिपाही शारदा, नापु राकेश कुमार