CRIME WORLD
DEHRADUN
Delhi
HARIDWAR
INTERNATIONAL
NATIONAL
POLITICS
RELIGION
UTTARPRADESH
UTTRAKHAND
न्यूज़ नेशनल
भारत का सबसे खतरनाक और ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम S-400 एक बार में 80 मिसाइलों या हवाई हमलों को रोक सकता है. S-400 मिसाइल सिस्टम में चार तरह की मिसाइलें होती हैं, जिनकी रेंज 40, 100, 200, और 400 km तक होती है. इसका रडार 600 km तक की रेंज में करीब 300 टारगेट ट्रैक कर सकता है. इसके साथ ही S-400 मिसाइल 100 से लेकर 40,000 फीट तक उड़ने वाले टारगेट को आसानी से पहचान के खत्म कर सकती है. इसके साथ ही इस मिसाइल को कहीं मूव करना बहुत आसान है, क्योंकि इसे 8X8 के ट्रक पर माउंट किया जा सकता है और इसकी कोई फिक्स पोजीशन नहीं होती है. इसके अलावा ये मिसाइल -50 डिग्री से लेकर -70 डिग्री टेंपरेचर में भी काम कर सकती है. S-400 मिसाइल 100 से लेकर 40,000 फीट तक उड़ने वाले टारगेट को आसानी से पहचान के खत्म कर सकती है.