NEWS NATIONAL
सिडकुल / धर्म नगरी हरिद्वार को होटलों का शहर भी माना जाता है क्योंकि बाहरी पर्यटकों की भारी भीड़ का रोज यहाँ आना आम बात है बावजूद उसके कुछ होटल कारोबारी ऐसे भी है जो मोटा मुनाफा कमाने के लालच मे होटलों की आड़ मे देहव्यापार को भी खूब बढ़ावा दें रहे है, जिनकी जाँच होना इसलिए भी आवश्यक है जिससे धर्मनगरी की पवित्रता ओर मर्यादा को बचाया जा सके,
औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल की अगर बात करें तो सिडकुल के आस पास व शिवालिक नगर क्षेत्र मे पड़ने वाले ऐसे होटलों की कमी नही जहाँ होटलों की आढ़ मे देहव्यापार को अंजाम दिया जा रहा है, ओर हैरानी की बात ये है की यहाँ जितने भी दलाल घूम रहे है वो अधिकतर बाहरी राज्यों से संबंध रखते है,जो एक बड़े नेटवर्क के रूप मे क्षेत्र मे जिश्मफारोशी के धंधे को फैलाने का काम कर रहे है,
जिसको देखते हुए अब स्थानीय पुलिस ने भी कमर कसली है, बता दें की होटलों में मिल रही अवैध देह व्यापार की सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए कड़े निर्देशो पर हरिद्वार पुलिस अब लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व थाना सिडकुल की संयुक्त टीम ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए सिडकुल क्षेत्र मे स्थित H.M.T. होटल से सात लोगों को दबोचा है जिनमे चार महिला और तीन पुरुष है साथ ही पुलिस ने मौक़े से कैश व आपत्तिजनक शामग्री भी बरामद की है
आखिर कौन है फरार दलाल नितिन जो बड़े स्तर पर करता है लड़कियों की दलाली,
संयुक्त टीम के निशाने में आए होटल में दलाल नितिन द्वारा अन्य राज्यों से लड़कियां बुलाकर जिस्म फरोशी का धंधा संचालित किया जा रहा था। दलाल नितिन का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है जिसकी पुलिस जांच कर रही है,
मामले में थाना सिडकुल में अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
AHTU टीम हरिद्वार-उपनिरीक्षक राखी रावत,HC राकेश कुमार,C दीपक,
थाना सिडकुल-si नरेंद्र,si मीनाक्षी,आरक्षी अनिल कंडारी, सुनील सैनी, कुलदीप