जानिये क्या है ऑपरेशन कालनेमी” जिसके अन्तर्गत थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा उन 18 बेहरुपीये बाबाओ को गिरफ्तार किया गया जो सपेरें के भेष मे घूम रहे थे,
कालनेमी एक ऐसा अभियान जिसमे उन फ़र्ज़ी ढोंगी ओर बहरूपियों पर पैनी नजर बनाकर रखी जायेगी जो क्षेत्र मे बहरूपिया बनकर घूम रहे है ओर निजी स्वार्थ के लिये धर्मनगरी की पवित्रता ओर श्रद्धा के साथ खिलवाड़ कर श्रद्धांलुओं को लूटने खसोटने की मशा रखते है,
मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड़ द्वारा जारी इस *“ऑपरेशन कालनेमी”* अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेश के क्रम में थाना श्यामपुर पर नियुक्त उ0नि0 देवेन्द्र तोमर प्रभारी चौकी चण्ड़ीघाट जनपद हरिद्वार की पुलिस टीम द्वारा जनपद में प्रचलित श्रावण कांवड़ मेला के दृष्टिगत चौकी चण्ड़ीघाट क्षेत्र में चैकिंग के दौरान बहरुपी बाबाओं जो कांवडियों को रोककर परेशान कर रहे थे तथा उन्हें तन्त्र-मन्त्र, जादू -टोना आदि की कलायें दिखाने का प्रयास कर रहे थे। जिस कारण उक्त स्थान पर काफी भीड़ – भाड़ हो रही थी एवं बहरुपी बाबओं के उक्त कृत्य से कांवडियों के भडकने व उग्र होने की सम्भावना को ध्यान मे रखते हुए थाना श्यामपुर पुलिस टीम द्वारा मौके से 18 बहरुपी सपेरे बाबाओं को गिरफ्तार कोयन गया है जिसके बाद सभी के खिलाफ सम्बंधित धाराये लगाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
पुलिस टीम—थानाध्यक्ष नितेश शर्मा थाना श्यामपुर,SI देवेन्द्र तोमर प्रभारी चौकी चण्ड़ीघाट, HC अनिल कुमार, C अनिल रावत