• Wed. Jul 30th, 2025

हरेला पर्व पर रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल द्वारा हरिद्वार ग्रीन्स सोसाइटी रोशनाबाद में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन,

ByManish Kumar Pal

Jul 22, 2025

न्यूज़ नेशनल – समाचार पत्रिका व अखबार

उत्तराखंड, में मनाया जाने वाला हरेला पर्व प्रकृति, हरियाली और कृषि संस्कृति से जुड़ा एक पवित्र त्योहार है। यह पर्व हरियाली के आगमन और प्रकृति के प्रति प्रेम का प्रतीक है। “हरेला” शब्द का अर्थ ही है “हरियाली”, जो जीवन, उन्नति और समृद्धि की प्रतीक मानी जाती है।

यह पर्व पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है। इस दिन लोग पौधारोपण करते हैं और हरियाली को बढ़ाने का संकल्प लेते हैं। धार्मिक रूप से भी यह पर्व अत्यंत महत्व रखता है, क्योंकि इसे भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह से भी जोड़ा जाता है। इस दिन पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान किए

हरेला के अवसर पर रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल द्वारा आज हरिद्वार ग्रीन्स सोसाइटी, रोशनाबाद में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देना रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन बिनोद कुमार राय द्वारा की गई । इस अवसर पर लगभग 100 फलदार वृक्ष एवं फूलों के पौधे रोपे गए। क्लब सदस्यों द्वारा इस अवसर पर उत्साहपूर्वक भाग लिया गया और वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला।

हरेला के इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वाले सहयोगी व सदस्य गण,

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन विजय कुमार चुग,क्लब सचिव रोटेरियन जीतेंद्र नाथ,रोटेरियन मनबिंदु पाठक,पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अनिल दीवान,रोटेरियन विकास कुमार, रोटेरियन पंकज सचदेवा,रोटेरियन राजकुमार सक्सेना,क्लब की प्रथम महिला अन्न. रेणु चुग, अन्न. कंचन एवं अन्न. श्वेता,

क्लब ने इस पहल के माध्यम से समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

प्रकृति से प्रेम ही भविष्य की सुरक्षा है

Related Post

सावन माह मे अंतिम चरण पर पहुंची कावड़ यात्रा, वहीँ मौशम ने बदला मिजाज तो हरिद्वार प्रसाशन ने किया अलर्ट,हरिद्वार से गंगाजल उठाकर अपने अपने गंतव्य को तेजी से रवाना हुए कावड़ यात्री,
16 वर्षीय किशोरी का अपने मौलाना शिक्षक पर आरोप,नमाज़ पढ़कर सोने जा रही थीं, गंदी वीडियो दिखाकर उतार दिए मेरे कपड़े और फिर…
रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल के 2025–26 सत्र का भव्य अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न, वी के चुघ अध्यक्ष व जितेन्द्र नाथ बने सचिव,नये पदाधिकारियों ने ली शपथ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed