• Tue. Sep 16th, 2025

जिसके क्रोध से भोलेनाथ भी नही बचे, उस काली को भी नही बक्श रहे कालनेमी बहरूपिये,आखिर क्यों पुलिस को उसी भेष मे करना पड़ा गिरफ्तार, ऐसे बहरूपियों के खिलाफ तेज हुआ अभियान,

ByManish Kumar Pal

Aug 1, 2025

NEWS NATIONAL

Haridwar / बता दें की ये एक ऐसा अभियान है जो मुख्यमंत्री द्वारा धार्मिक आढ़ लेकर बहरुपियों के विरुद्ध चलाया जा रहा है,
बाबाओं का भेष धर,जो भी बहरूपिये घूम रहे है उनके खिलाफ पुलिस अब सख्त रुख अपना रही है, वो चाहे पुरुष हो या फिर महिलायें,

कल पुलिस की एक बडी कार्यवाही के चलते 2 महिला कालनेमी के साथ कुल 20 बेहरुपी बाबा भेषधारियों को पकड़ा गया,

हरिद्वार। “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के चलते थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस द्वारा आज चैकिंग के दौरान जो बहरुपीये बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र, जादू -टोना आदि की कलाओं को दिखाकर स्थानीय व्यक्ति एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।जिसके चलते उन स्थानों पर काफी भीड़-भाड़ होने के कारण इन बेहरुपी बाबाओं के कृत्य से स्थानीय लोगो एवं यात्रियो के भडकने/उग्र होने की होने की सम्भावना के दृष्टिगत थाना श्यामपुर हरिद्वार की पुलिस टीम द्वारा चंडीघाट नमामि गंगे घाट के पास, और चिड़ियापुर के आस पास से 20 बेहरुपी बाबाओं को हिरासत में लिया गया। उक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

जानिये कौन ओर कहाँ से है ये पकड़े गये कालनेमी बहरूपिये,
1. कमलेश नाथ निवासी चण्डीघाट हरिद्वार उम्र-40 वर्ष
2. श्री बीरपाल दास निवासी बरेली उ0प्र0 उम्र-56 वर्ष
3. समशानीय बाबा निवासी चण्डीघाट माजरा उम्र-58 वर्ष
4. ओगर पीर बाबा नाम निवासी चण्डीघाट उम्र-45 वर्ष
5. नन्हे लाल उर्फ रामानन्द निवासी बरेली उम्र-57 वर्ष
6.कमल सिंह निवासी लोधीनगर(अलीगढ) निवासी चण्डीघाट उम्र-43 वर्ष
7.खुर्शीद निवासी श्यामपुर कांगडी उम्र-57 वर्ष
8.सन्दोश गिरि निवासी अग्रशन घाट भूपतवाला उम्र-58 वर्ष
9.प्रेम शंकर निवासी चण्डीघाट उम्र-35 वर्ष
10.सुभाष निवासी चण्डीघाट उम्र-40 वर्ष
11.चन्द्रभान उर्फ राजू निवासी कांगडी उम्र-58 वर्ष
12.धर्मकर्म निवासी चण्डीघाट उम्र-55 वर्ष
13. शंकर प्रसाद निवासी चण्डीघाट उम्र-45 वर्ष
14.महेश महाराज निवासी चण्डीघाट उम्र-50 वर्ष
15.ललित महतो निवासी चण्डीघाट उम्र- 43 वर्ष
16 हरेंद्र धाँ निवासी चण्डीघाट उम्र-50 वर्ष
17 भरत लाल निवासी चण्डीघाट उम्र-58 वर्ष
18.विनोद कुमार निवासी चण्डीघाट उम्र-59 वर्ष
19. सरिता निवासी चण्डीघाट -उम्र-20 वर्ष
20. कजरा निवासी चण्डीघाट उम्र-35 वर्ष

पुलिस टीम

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा श्यामपुर,
चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर,हैड.का. अनिल कुमार,अनिल रावत,कृष्णा भारद्वाज,सुशील चौहान,जितेंद्र घिल्डियाल, श्वेता,फिरासत,राहुल देव

Related Post

जानिये कौन है ये लेडी अफसर जिसके घर मिली नोटों की गड्डियाँ ही गड्डियाँ और एक करोड़ के गहने, इस लेडी अफसर के घर विजिलेंस रेड में मिला खजाना
सिडकुल मे फ़र्ज़ी फैक्ट्री खोल कर रहे थे बड़ा घपला, नकली प्रोडक्ट बनाने वाली इस फैक्ट्री का भंडाफोड़, जानिये कौन है ये काले व्यापारी जो 15 लाख के नकली माल के साथ हुए गिरफ्तार
रोशनाबाद गाँव के युवा संगठन को होना पड़ा जागरूक, गाँव क्षेत्र के विकास को आये सामने, टूटे फूटे मार्गो का करा रहे निर्माण कार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed