NEWS NATIONAL
हरिद्वार/रुड़की– शहर के कई इलाकों में चल रहे कथित मसाज पार्लर और स्पा सेंटर अब पुलिस की रडार पर हैं। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद अब पुलिस और प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू करने की तैयारी है , सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि इन प्रतिष्ठानों की आड़ में देह व्यापार का अवैध धंधा बहुत तेजी से फल-फूल रहा है, जहाँ बाहरी राज्यों से आकर बहुत सी ऐसी लड़कियां स्पा व मसाज की आढ़ लेकर देह व्यापार व जिश्मफारोशी का धंधा कर रही है, जिनकी गंभीर ओर पुलिस जाँच होना बहुत ज्यादा आवश्यक हो चूका है, सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ये भी मालूम हुआ है की इन क्षेत्रों मे चलने वाले अधिकतर स्पा संचालको ओर उनमे काम करने वाले महिला पुरुषो का अपने अपने राज्यों मे किसी ना किसी मामले को लेकर सम्बंधित थानो या पुलिस न्यायालयों मे अपराधिक व परिवारिक मामले चल रहे है,बावजूद इसके ना तो इनके पास अपने थानो से कोई एन ओ सी है ओर ना ही कोई चरित्र प्रमाण पत्र, फिर कैसे उत्तराखण्ड के इन क्षेत्रों मे ये लोग मसाज पार्लरो व स्पा सेंटरो मे काम कर रहे है,
गोपनीय सूचना के आधार पर हाल ही में पुलिस ने शहर के कुछ प्रमुख स्पा सेंटर्स पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान कई महिलाओं को अवैध तरीके से काम करने की स्थिति में पकड़ा गया था वहीं संचालकों और ग्राहकों को भी हिरासत में लिया गया था,
जांच में सामने आया था कि इन केंद्रों पर ग्राहकों को मसाज के नाम पर “स्पेशल सर्विस” दी जाती थी, जिसकी एवज में मोटी रकम वसूली जा रही थी।
आस पास रहने वाले लोगों के अनुसार, यह कारोबार सुनियोजित तरीके से वर्षों से चल रहा है , जिसमें कई दलाल और नेटवर्क जुड़े हुए हैं।
हालाकी स्थानीय पुलिस द्वारा ऐसे सभी सेंटरों की जांच की जा रही है और नियमों के विरुद्ध पाए जाने पर पहले भी उन्हें सील कर दिया गया था ।
वही अगर बात करें प्रसाशन की तो संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि स्पा और मसाज सेंटर्स को लाइसेंस जारी करते समय उनके कार्यों की गहन जांच की जाए।