• Sat. Aug 2nd, 2025

हरिद्वार के टीबड़ी क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर औचक निरीक्षण, नारकोटिक दवाओं के दुरुपयोग की आशंका पर कार्रवाई

ByManish Kumar Pal

Aug 1, 2025

NEWS NATIONAL

हरिद्वार, 1 अगस्त 2025:
हरिद्वार जिले के टीबड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को औषधि विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई अपर आयुक्त के निर्देश पर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती और औषधि निरीक्षक मेघा के नेतृत्व में की गई। अभियान के दौरान टीम को नारकोटिक दवाओं के दुरुपयोग की शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

निरीक्षण में रानीपुर पुलिस की सहायता से क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोरों की जाँच की गई। जाँच के दौरान कई दुकानों में अनियमितताएँ पाई गईं, विशेष रूप से नारकोटिक दवाओं के विक्रय और रिकॉर्ड संधारण में भारी लापरवाही देखी गई।

औषधि निरीक्षकों ने संबंधित दुकानदारों को चेतावनी जारी करते हुए निर्देशित किया कि वे नारकोटिक रजिस्टर एवं विक्रय पंजी का विधिवत संधारण करें और बिना वैध चिकित्सकीय प्रिस्क्रिप्शन के किसी भी ग्राहक को ऐसी दवाएँ न दें।

टीम ने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समयावधि में सुधार नहीं किया गया तो संबंधित दुकानों के खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि समाज में नशे के बढ़ते खतरे पर लगाम लगाई जा सके।

Related Post

“स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार! पुलिस की सख्ती से बेनकाब हो रहा गंदा कारोबार”स्पा संचालको व उनमे काम करने वाले महिला पुरुषो की पुलिस जाँच के साथ साथ थेरेपी प्रशिक्षण व योग्यता की भी हो गंभीरता से जाँच,
महादेव का ध्यान केंद्र कैलाश जहां विज्ञान,टेक्नोलॉजी और कम्पास सब टेक देते है घुटने, जानिए क्यों ये पर्वत आजतक है अजेय ?ओर क्या है वैज्ञानिकों का मानना?
जिसके क्रोध से भोलेनाथ भी नही बचे, उस काली को भी नही बक्श रहे कालनेमी बहरूपिये,आखिर क्यों पुलिस को उसी भेष मे करना पड़ा गिरफ्तार, ऐसे बहरूपियों के खिलाफ तेज हुआ अभियान,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed