“ऑपरेशन कालनेमी” के तहत हरिद्वार में बड़ी कार्रवाई — तंत्र-मंत्र और जादू-टोना दिखाकर लोगों को ठगने वाले पांच बहरूपिये पकड़े गए
हरिद्वार, सिडकुल।
उत्तराखंड में चल रहे “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली सिडकुल पुलिस ने रविवार को पांच ऐसे बहरूपियों को गिरफ्तार किया, जो बाबाओं का वेश धारण कर तंत्र-मंत्र और जादू-टोना के नाम पर राहगीरों और श्रद्धालुओं को ठगने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी मोहल्ला रावली महदूद क्षेत्र में घूम-घूमकर झूठी कथाओं और तांत्रिक क्रियाओं के माध्यम से लोगों को भ्रमित कर रहे थे। उनके इर्द-गिर्द भीड़ एकत्र हो रही थी, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों के बीच असंतोष और तनाव की स्थिति बन रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के निर्देशन और कोतवाली सिडकुल प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से पांचों बहरूपियों को हिरासत में लिया। उनके खिलाफ बी.एन.एस.एस. की धाराओं के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
1. कमलनाथ, पुत्र फिरोजी, निवासी चंडीघाट, थाना श्यामपुर, हरिद्वार (उम्र 27 वर्ष)
2. आनंद स्वरूप, पुत्र अनूप दत्त, मकान संख्या 121, जोशियांन, थाना नहटौर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश (उम्र 66 वर्ष)
3. सतीश, पुत्र बाबू नाथ, निवासी घोसीपुरा, थाना पथरी, हरिद्वार (उम्र 26 वर्ष)
4. मेहंदी, पुत्र सूरजपाल, निवासी झंडा चौक सराय, थाना ज्वालापुर, हरिद्वार (उम्र 57 वर्ष)
5. मनोज, पुत्र श्रीपत, निवासी नई बस्ती सराय, थाना ज्वालापुर, हरिद्वार
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
हेड कांस्टेबल सुनील सैनी,कांस्टेबल अनिल कंडारी,कांस्टेबल सुनील तोमर,कांस्टेबल रिपेंद्र केंतुरा
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे ढोंगियों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।