NEWS NATIONAL
हरिद्वार:
रानीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुस्लिम फंड से सस्ते लोन दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद युसुफ खान (उम्र 47 वर्ष), पुत्र याकूब खान, निवासी वी-63, सेक्टर-12, शास्त्री नगर, नियर कुबा मस्जिद, मेरठ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, युसुफ खान पर कई लोगों से सस्ते ब्याज दरों पर लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है। मामले में न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया था। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर आरोपी की तलाश में रानीपुर पुलिस द्वारा की जा रही सतत निगरानी के बाद उसे धनौरी पुल से आगे नेशनल कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने ठगी से हासिल किए गए लाखों रुपये मनी ग्रोथ मार्केटिंग जैसे स्कीमों में निवेश कर जल्दी अमीर बनने की योजना बनाई थी।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के लालच में आकर किसी भी अनजान संस्था या व्यक्ति को पैसा न दें।