• Tue. Aug 5th, 2025

लिव-इन पार्टनर ने युवक की सीने में चाकू घोंपकर की हत्या, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला,

ByManish Kumar Pal

Aug 3, 2025

NEWS NATIONAL

गुरुग्राम | 3 अगस्त 2025
गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय हरीश के रूप में हुई है, जो बलियावास फेज-1 का निवासी था और एक निजी कंपनी में कार्यरत था। हरीश विवाहित था और दो बेटियों का पिता था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला यसमीत कौर (27), निवासी अशोक विहार, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के अनुसार, 2 अगस्त को नारायण हॉस्पिटल से सूचना मिली थी कि एक घायल व्यक्ति को लाया गया है, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जांच में सामने आया कि हरीश DLF फेज-3 में यसमीत कौर नामक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। बताया जा रहा है कि हरीश की पत्नी लंबे समय से बीमार थी, जिसके चलते उसने परिवार से दूरी बना ली थी।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना से एक दिन पहले हरीश के गांव का युवक विजय उर्फ सेठी उससे मिलने आया था। रात को हरीश ने 1650 रुपये मंगवाए, जो उसके भतीजे ने फोन-पे से भेज दिए। अगले दिन सुबह यसमीत ने परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी।

पुलिस जांच में यह भी पता चला कि यसमीत को हरीश का अपने परिवार से संपर्क रखना पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, और गुस्से में आकर महिला ने चाकू से उसकी छाती पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे रिमांड पर लिया जा रहा है। मामले की गहराई से जांच जारी है।

Related Post

मठाधीश निकले पूर्व मुस्लिम युवक! असली पहचान सामने आते ही मचा हड़कंप, इस्तीफा देकर मठ छोड़ने पर हुए मजबूर
रोशनाबाद में झोलाछाप डॉक्टरों का मायाजाल: अवैध क्लिनिकों और मेडिकल स्टोरों के ज़रिए स्वास्थ्य व्यवस्था पर खतरा, प्रशासन और सरकार के लिए गंभीर चुनौती
देहरादून में आयुष्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर,जिले के इन बड़े हॉस्पिटलों कि मनमानी पर लगाम साथ ही संबद्धता निलंबित,आईसीयू भर्ती का खेल; सामान्य मरीजों को गंभीर दिखाकर लूटा जा रहा था सरकारी पैसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed