NEWS NATIONAL
हरिद्वार में हुई गोलीकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपी लक्की पुत्र संजू निवासी प्रोजेक्ट कॉलोनी मायापुर को कोतवाली नगर पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित रपटे के पास से तमंचे सहित गिरफ्तार किया।
मामला हरिद्वार निवासी कार्तिक कुमार पुत्र स्व. किशोर कुमार का है, जिन्होंने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने लक्की द्वारा जान से मारने की नियत से फायरिंग किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए गहन जांच और सुरागरसी के बाद 15 अगस्त 2025 को आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में लक्की ने बताया कि करीब दो माह पूर्व उसका कार्तिक कुमार के साथ झगड़ा हुआ था, जिसमें कार्तिक ने उसके साथ मारपीट की थी। इसी रंजिश के चलते उसने घटना को अंजाम दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे
रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर हरिद्वार,
निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द रमोला, उपनिरीक्षक सुनील पंत
का. आनंद तोमर. अनिल कुमार