NEWS NATIONAL
रुड़की। रविवार को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई इलाकों में जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात से निपटने के लिए फायर यूनिट रुड़की की टीमें लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटी रहीं। त्वरित कार्रवाई के चलते आमजन और परिजनों ने हरिद्वार पुलिस और फायर विभाग की खुले मन से प्रशंसा की।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) हिमगिरि अपार्टमेंट, थाना कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र से सूचना मिलने पर फायर स्टेशन रुड़की की टीम मौके पर पहुँची। यहाँ हॉस्टल की तीसरी मंजिल में रह रहे एक विदेशी छात्र के कमरे में पानी भर गया था। स्थिति को देखते हुए टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दीवार तोड़कर पानी बाहर निकाला। छात्र सुरक्षित रहा और उसने फायर टीम का आभार जताया।
इसी बीच, अंबेडकर नगर, सुनहरा रोड, थाना गंगनहर क्षेत्र में भी दीवार गिरने की सूचना पर टीम पहुँची। मलबे में दबने से एक वृद्ध महिला को हल्की चोट आई। महिला सुरक्षित है और उसकी स्थिति सामान्य बताई गई। मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। प्रभावित महिला ने त्वरित मदद के लिए पुलिस व फायर टीम का धन्यवाद किया।
साथ ही, सिंचाई विभाग कॉलोनी के कई आवासीय भवनों के ग्राउंड फ्लोर में जलभराव हो गया। फायर यूनिट की टीम ने पंप और होज पाइप लगाकर पानी बाहर निकाला। लगातार राहत कार्यों में जुटे अधिकारियों और टीम की सराहना करते हुए स्थानीय परिजनों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।