NEWS NATIONAL
हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल (IPS) के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) हरिद्वार ने सराहनीय कार्य करते हुए एक लापता नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों से मिलवाया।
राजस्थान के जयपुर जिले के ग्राम कालवार निवासी 14 वर्षीय अंशिका (काल्पनिक नाम) पुत्री राकेश धानका 19 अगस्त 2025 को घर से अचानक लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा थाना कालवार, जयपुर में FIR संख्या 0290/2025 दर्ज कराई गई थी। स्थानीय स्तर पर काफी तलाश की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
एएचटीयू हरिद्वार की टीम ने लगातार प्रयास करते हुए बालिका को हरकी पैड़ी क्षेत्र में गंगा घाट के पास दयनीय व मायूस हालत में रेस्क्यू किया। पुलिस के अनुसार बालिका अपनी मां के छह माह पूर्व हुए निधन से पहले से ही मानसिक रूप से आहत थी। पिता द्वारा पढ़ाई के विषय में डांटे जाने पर वह घर से बिना बताए निकल गई थी।
बालिका की बुआ प्रेमा और ताऊ तूफान मल ने बताया कि बेटी के न मिलने से पूरा परिवार बेहद चिंतित था। जब हरिद्वार पुलिस से उसकी सकुशल बरामदगी की सूचना मिली तो परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
बालिका के परिजन तथा थाना कालवार, जयपुर के विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक अभिषेक स्वामी हरिद्वार पहुंचे। सभी विधिक औपचारिकताएं और काउंसलिंग पूरी करने के बाद बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश पर बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
बालिका के परिजनों ने हरिद्वार पुलिस की तत्परता और मानवीय सहयोग की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। वहीं जयपुर पुलिस की निरीक्षक कविता शर्मा ने भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार और एएचटीयू टीम का विशेष धन्यवाद किया।
रेस्क्यू टीम:
हे0का0 राकेश कुमार, हे0का0 विनीता सेमवाल, का0 मुकेश कुमार, का0 दीपक चन्द, का0 जयराज सिंह, म0का0 शशिबाला, म0का0 गीता देवी।