NEWS NATIONAL
हरिद्वार सिडकुल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सिडकुल पुलिस ने डेंसो चौक के पास गंगोत्री एनक्लेव फेस-3 स्थित एक मकान में चल रही नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान करीब 15 लाख रुपये मूल्य का नकली शैंपू और बड़ी मात्रा में पैकिंग सामग्री बरामद हुई है। मौके से तीन आरोपी – हसीन, मोहसिन और शहबान को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि एक मकान में हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के उत्पादों की नकल कर नकली शैंपू तैयार किया जा रहा है। छापेमारी में क्लिनिक प्लस और सनसिल्क ब्रांड के हजारों पैकेट तैयार मिले। मौके से शैंपू फिलिंग मशीन, 1350 लीटर से अधिक कच्चा माल, 32 पेटियां भरे हुए नकली शैंपू, 800 खाली बोतलें व भारी मात्रा में लेबल बरामद किए गए।
ड्रग इंस्पेक्टर हरि सिंह व कंपनी के लीगल मैनेजर की मौजूदगी में जब पूछताछ की गई तो आरोपी हसीन के पास किसी प्रकार का लाइसेंस या रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं मिला। आरोपी उत्पादन व बिक्री की कोई वैध अनुमति नहीं दिखा पाए।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को कॉपीराइट एक्ट व अन्य संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस टीम में शामिल रहे:
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर हरि सिंह, उपनिरीक्षक इंद्र सिंह गडिया, हेड कांस्टेबल देशराज, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल गजेंद्र और अनिल कंडारी।