NEWS NATIONAL
हरिद्वार। नवरात्रि के अवसर पर हरिद्वार पुलिस ने आमजन को बड़ा तोहफ़ा दिया है। सिडकुल थाना पुलिस ने ऑपरेशन रिकवरी के तहत कार्रवाई करते हुए करीब 70 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख 68 हज़ार रुपये बताई गई है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत CEIR पोर्टल पर दर्ज शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने अथक प्रयासों से मोबाइल वापस पाकर उन पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी, जिन्होंने अपने फोन मिलने की उम्मीद तक छोड़ दी थी।
बरामद फोन में कई मोबाइल ऐसे हैं जो बाहरी राज्यों से हरिद्वार आए सिडकुल क्षेत्र की कंपनियों के कर्मचारियों के थे, जबकि कुछ मोबाइल स्थानीय निवासियों के थे।
स्थानीय लोगों ने हरिद्वार पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से जनता का विश्वास और मजबूत होता है।
पुलिस की अपील
हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अनुरोध किया है कि यदि किसी को कोई लावारिस मोबाइल फोन मिलता है तो उसे नज़दीकी थाना, पुलिस चौकी या साइबर सेल में तत्काल जमा कराएं।
पुलिस टीम
इस पूरी कार्रवाई में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल विवेक यादव व देवेन्द्र चौधरी और महिला कॉन्स्टेबल निधि की अहम भूमिका रही।