• Fri. Oct 3rd, 2025

नंदी की बेरहमी से हत्या पर बवाल: आरोपियों का सिर मुंडवाकर लेडीज नाइटी में निकाला जुलूस, गुस्से में गौसेवक

ByManish Kumar Pal

Oct 3, 2025

NEWS NATIONAL

बता देन की नंदी की बेरहमी से हत्या का मामला तूल पकड़ गया है। नेछवा इलाके में एक विवाह समारोह के दौरान बुधवार (1 अक्टूबर) की शाम हुई इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया।

मामला राजस्थान के सीकर का है जहाँ एक शादी समारोह के दौरान अचानक एक नंदी वहाँ पहुँच गया। इस पर कुछ लोगों ने गुस्से में आकर बोलेरो गाड़ी से नंदी को बार-बार टक्कर मारी और कुचलकर उसकी जान ले ली। यह पूरा घटनाक्रम मोबाइल कैमरे में कैद हो गया। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इलाके में भारी हंगामा खड़ा हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात थाने पर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
आरोपियों का जुलूस, सिर मुंडवाकर पहनाई नाइटी
गुरुवार (2 अक्टूबर) को पुलिस ने मामले में दो आरोपियों—प्रेमचंद बावरी और शिवराज बावरी—को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों का सिर मुंडवाया और महिलाओं के वस्त्र (नाइटी) पहनाकर पूरे इलाके में जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान आरोपी हाथ जोड़कर चलते रहे और आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।

पुलिस ने वह बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है जिससे नंदी को कुचला गया था। महंत महावीर जति महाराज (गड़ोदा शिवमठ धाम) ने इस मामले में नेछवा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने प्रेमचंद बावरी, शिवराज बावरी समेत अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया।

घटना से ग्रामीणों और गौसेवकों में गहरा आक्रोश है। गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि नंदी की इस तरह की निर्मम हत्या किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed