• Thu. Jan 15th, 2026

दशवी पास नकली लोको पायलट बनकर दो साल तक रेलवे की आँखों मे धूल झोंक फ्री मे करता रहा सफर, इस स्टेशन पर दबोचा गया,

ByManish Kumar Pal

Oct 3, 2025

NEWS NATIONAL

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जीआरपी ने कालका एक्सप्रेस के इंजन से एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को लोको पायलट बताकर दो साल से ट्रेनों में सफर कर रहा था।
पकड़े गए युवक का नाम आकाश कुमार है, जो फिरोजाबाद के कौसल्या नगर का रहने वाला और सिर्फ 10वीं पास बताया जा रहा है।
शक से खुली पोल…..
मामला तब उजागर हुआ जब कालका एक्सप्रेस दिल्ली की ओर रवाना थी। असली लोको पायलट राजेंद्र कुमार को इंजन में बैठे एक अजनबी पर शक हुआ। तुरंत ही उन्होंने टूंडला मुख्यालय को सूचना दी। आदेश मिलते ही ट्रेन को इटावा स्टेशन पर रोका गया और जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया।
बरामद हुए फर्जी दस्तावेज……
आकाश पूरी वर्दी पहनकर इंजन में बैठा था। उसके पास से लोको पायलट का आई-कार्ड, नेमप्लेट, लॉगबुक और सिग्नलिंग झंडियां बरामद की गईं। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह किराया बचाने और लोगों पर रौब जमाने के लिए पिछले दो वर्षों से इस तरह सफर कर रहा था।
नौकरी के नाम पर ठगी का भी आरोप……
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आकाश लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसों की ठगी करता था। क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं युवक किसी बड़े गिरोह से जुड़ा तो नहीं।
फिलहाल आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Related Post

घने कोहरे की आड़ में पुलिस कांस्टेबल के घर बड़ी चोरी, सिडकुल पुलिस ने चार शातिर चोर दबोचे,बिजनौर के दो हिस्ट्रीशीटर भी शामिल, पौने दो लाख का चोरी का सामान बरामद, क्षेत्र मे लगातार बढ़ रहा सिडकुल पुलिस के प्रति विस्वाश,
धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी स्वयं उतरे मैदान में,सड़कों, चौराहों व मेला क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश
सिडकुल पुलिस के हाथ लगी एक ओर बड़ी कामयाबी, एक बड़ी चोरी का माल व वाहन सहित आरोपी गिरफ्तार,जानिये कितने लाख का था चोरी किया गया माल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed