NEWS NATIONAL
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जीआरपी ने कालका एक्सप्रेस के इंजन से एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को लोको पायलट बताकर दो साल से ट्रेनों में सफर कर रहा था।
पकड़े गए युवक का नाम आकाश कुमार है, जो फिरोजाबाद के कौसल्या नगर का रहने वाला और सिर्फ 10वीं पास बताया जा रहा है।
शक से खुली पोल…..
मामला तब उजागर हुआ जब कालका एक्सप्रेस दिल्ली की ओर रवाना थी। असली लोको पायलट राजेंद्र कुमार को इंजन में बैठे एक अजनबी पर शक हुआ। तुरंत ही उन्होंने टूंडला मुख्यालय को सूचना दी। आदेश मिलते ही ट्रेन को इटावा स्टेशन पर रोका गया और जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया।
बरामद हुए फर्जी दस्तावेज……
आकाश पूरी वर्दी पहनकर इंजन में बैठा था। उसके पास से लोको पायलट का आई-कार्ड, नेमप्लेट, लॉगबुक और सिग्नलिंग झंडियां बरामद की गईं। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह किराया बचाने और लोगों पर रौब जमाने के लिए पिछले दो वर्षों से इस तरह सफर कर रहा था।
नौकरी के नाम पर ठगी का भी आरोप……
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आकाश लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसों की ठगी करता था। क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं युवक किसी बड़े गिरोह से जुड़ा तो नहीं।
फिलहाल आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।