NEWS NATIONAL
हरिद्वार सिडकुल। दिवाली की छुट्टियों का फायदा उठाकर सिडकुल क्षेत्र की एक फैक्टरी में सेंधमारी करने वाले चोरों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग 5 लाख रुपये मूल्य का चोरी का सामान बरामद किया है, जबकि चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी और एक अन्य आरोपी अब भी फरार है। पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम को सीज करने की तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर 2025 को J.R. फार्मास्यूटिकल कंपनी में अज्ञात चोरों ने फैक्टरी का ताला तोड़कर अल्युमिनियम डाई, मोटर, गाइड वायर, पीतल के फीडर, डाई पंच समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था। कंपनी की शिकायत पर थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज किया गया और विवेचना उप निरीक्षक अनिल बिष्ट को सौंपी गई।
पुलिस टीम ने सुराग लगाकर 23 अक्टूबर को आईएमसी चौक सिडकुल के पास से दो अभियुक्तों — आसिफ पुत्र रईसुदीन निवासी आगरा (यूपी) और फैजान पुत्र इनाम अली निवासी फिरोजाबाद (यूपी) — को चोरी के माल से लदे ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने अपने तीसरे साथी शाहरुख पुत्र आलीशान अंसारी निवासी रोशनाबाद के साथ मिलकर फैक्टरी में चोरी की थी। चोरी के सामान को उन्होंने कबाड़ी राजकुमार (महादेव इंटरप्राइजेज, डेंसो चौक) को बेचा था, जबकि बाकी माल झाड़ियों में छिपा दिया था। उसी चोरी के सामान को दोबारा बेचने के लिए जाते समय पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
बरामद माल में तार, इनवर्टर (लुमिनस), छोटा ट्रांसफार्मर, अल्युमिनियम डाई, हीटर टैंक, प्रिंटिंग ड्रम, वाइब्रेटर कंट्रोलर, गियरबॉक्स, इंजेक्शन डाई आदि सामान शामिल है, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹5 लाख आंकी गई है।
पुलिस ने अब मामले में कईं अन्य व आवश्यक धराओं की बढ़ोतरी कर दी है और दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। वहीं फरार कबाड़ी राजकुमार और आरोपी शाहरुख की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।