न्यूज नेशनल / समाचार पत्रिका व अखबार,
हरिद्वार ग्रामीण। रानीपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों एक नाम तेजी से लोकप्रियता बटोर रहा है — मनोज धनगर, जो धनगर समाज (पाल समाज) के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। दीपावली के अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में बड़े स्तर पर मिठाई वितरण कर न केवल समाज के लोगों का दिल जीता, बल्कि आमजन के बीच भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार, मनोज धनगर के नेतृत्व में समाज का कारवां दिन-ब-दिन तेजी से विस्तार पा रहा है। अब केवल धनगर समाज ही नहीं, बल्कि सर्व समाज के लोग भी इस जुड़ाव में भागीदार बनते जा रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह चर्चा जोरों पर है कि क्या आने वाले समय में मनोज धनगर राजनीति मे कोई बड़ा कदम उठाने की तैयारी में हैं।
स्थानीय युवाओं में भी उनके प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में युवा लगातार उनके साथ जुड़ते जा रहे हैं, और सोशल मीडिया से लेकर जनसभाओं तक, हर जगह मनोज धनगर का नाम चर्चा में बना हुआ है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि धनगर ने बहुत कम समय में अपनी सक्रियता, सादगी और जनसंपर्क के बल पर लोगों का दिल जीत लिया है। कई लोग तो उन्हें भविष्य का बड़ा जननेता मानते हुए शुभकामनाएं भी देते नजर आ रहे हैं।
दीपावली पर आयोजित उनके सामाजिक कार्यक्रम को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह रहा। गांव-गांव मिठाई वितरण कार्यक्रमों में उन्होंने सभी समाजों के लोगों को साथ लेकर जो संदेश दिया — “ सर्व समाज को साथ लेकर खुशियाँ बाँटने से ही क्षेत्र की जनता व समाज मजबूत होता है” — उनके इस कथन ने हर दिल को छू लिया।
साथी सहयोगियों कि अगर बात करें तो हर क्षेत्र से लोग लगातार साथ जुड़कर विशेष भूमिका भी निभाते नजर आ रहे है जिनमे मुख्य रूप से पवन पाल धनगर,प्रवीण धनगर,मोनू धनगर,अभय पाल धनगर,दीवान चंद,मोहित बाबर,हर्षण,बालियान,विक्की,संजय,दीपक पेगवाल,प्रवेश,हर्मेन्द्र पाल धनगर,रजत दिवाकर,बिजेंद्र सहगल,राजू,प्रदीप धनगर,नितिन पाल धनगर,नीटू,मुकेश कुमार,मांगेराम धनगर,कृष्ण पाल धनगर आदि लोग हर कदम पर साथ खडे नजर आ रहे है
जिस कारण रानीपुर क्षेत्र में अब चर्चा सिर्फ दीपावली की नहीं, बल्कि मनोज धनगर की बढ़ती लोकप्रियता की भी है।
लोगों की जुबान पर एक ही सवाल है कि — “क्या मनोज धनगर राजनितिक क्षेत्र मे अब कोई बड़ा कदम उठाने वाले हैं?”