NEWS NATIONAL
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिडकुल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध देशी व अंग्रेजी शराब के साथ-साथ स्मैक, चरस, गांजा आदि मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी कोतवाली प्रभारियों एवं थाना अध्यक्षों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में सिडकुल थाना क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में सिडकुल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जीवन प्रसाद पुत्र स्वर्गीय मुकुल देव शर्मा निवासी 151/1 सिविल लाइन, पंचशील काली मंदिर, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार तथा सिद्धार्थ पुत्र सुदीश कुमार निवासी पदमपुर, जिला सहरसा (बिहार), हाल निवासी चौहान मार्केट, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिडकुल में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल रोहित, कांस्टेबल जितेंद्र तोमर, कांस्टेबल प्रदीप तथा कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
