NEWS NATIONAL
हरिद्वार।
नव वर्ष 2026 के शुभ अवसर पर ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ, उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर की ओर से रोशनाबाद स्थित कृष्णा गार्डन में एक भव्य सामाजिक समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सर्व समाज के भारी संख्या मे एकजुट होकर लोगो ने भाग लेकर नव वर्ष का स्वागत आपसी भाईचारे, एकता और सामाजिक समरसता के संदेश के साथ किया।
समारोह की शुरुआत नव वर्ष की शुभकामनाओं के आदान-प्रदान से हुई। प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने अपने संबोधन में कहा कि नया वर्ष समाज के लिए नई ऊर्जा, नई सोच और नए संकल्प लेकर आता है। उन्होंने समाज को शिक्षा, संगठन और सामाजिक जागरूकता के माध्यम से मजबूत करने का आह्वान किया तथा युवाओं से नशा, भेदभाव और कुरीतियों से दूर रहकर जनता के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया, वहीं महिलाओं और युवाओं की सहभागिता भी विशेष रूप से देखने को मिली।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ समस्त क्षेत्रीय जनता के हक और अधिकारों के लिए लगातार संघर्षरत है और भविष्य में भी शिक्षा, रोजगार व सामाजिक न्याय व विकास के के मुद्दों पर मजबूती से कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने नव वर्ष 2026 को समाज और प्रदेश के लिए सुख, शांति और प्रगति का वर्ष बनाने का संकल्प लिया।.. साथ ही आयोजन मे लोगो द्वारा यह भी सुना गया की यह बड़ा आयोजन किसी नदी रणनीति का शंखनाद भी है… जिस प्रकार मनोज धनगर के साथ लोगो का काँरवा लगातार जुड़ता चला जा रहा है उससे यह तो स्पस्ट हो चूका है.. की कोई ना कोई बड़ी राजनितिक.. तैयारी हो चुकी है,
समारोह में प्रदेश व जनपद स्तर के पदाधिकारीयों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता,पंकज पाल, पवन पाल, अभय पाल, राहुल पाल, अक्षय पाल, हर्मेन्द्र पाल, शशिपाल,अरविन्द पाल, सुनील पाल, दीपक पाल,राजबीर सिंह कटारिया, दीवाना चंद आदि गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
