News National
उत्तराखंड हरिद्वार / सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफोर्म बन चुका है जहां आये दिन लोग सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो अपलोड कर कही लोगो को जागरूक कर रहे है तो कही शिक्षा व ज्ञान का विस्तार कर रहे है
लेकिन दुर्भाग्य ये भी है कि जहाँ एक और सकारात्मक वीडियो का प्रचार हो रहा हैतो वही दूसरी और ऐसे असामाजिक तत्वाओं कि भी कमी नही जो इन प्लेटफॉर्म पर समाज के सामने नाकारात्मकता व अश्लीलता परोसनें का काम कर रहे है समाज को दिशाहीन कर रहे है,ये कहना गलत नही होगा कि इस्टाग्राम का कुछ लोग समाज में अश्लीलता फैलाने का कार्य पूरी मेहनत और लगन के साथ कर रहे है, और इन्ही वीडियो को देख समाज कहीं न कहीं दूषित भी होता नजर आ रहा है,
लेकिन अच्छी बात ये है कि ऐसे लोगो की भी कमी नही जो इन सब को दरकिनार कर अपने एक अलग ही अंदाज में सोशल मिडिया पर लोगों को समाज सेवा के लिए जागरूक व् प्रेरित कर रहे है हम बात कर रहे है उत्तराखण्ड की उस मित्र पुलिस की जो चौबीस घंटे जनता की सेवा में ड्यूटी करते दिखाई पड़ते है एक और सरकारी नौकरी कि जिम्मेदारी निभाते है तो दूसरी और घर परिवार भी संभालते है,इन सब मे व्यस्त रहते हुए जहाँ एक और शरीर थकता है तो वहीं इन लोगों कि मानसिक स्तिथि भी थोड़ा कठोर हो जाती है सबसे बड़ी बात तो ये है कि इनमे छुपी कला भी दब कर रह जाती है,
घर परिवार से दूर रहकर हम सबकी असामाजिक तत्वों से अपराधियों से चोरो से सबसे ये हमारी रक्षा रखते है ,आज देश में ऐसे बहुत से पुलिस कर्मी है जो सोशल मिडिया के माध्यम से जनता को सुरक्षित रहने के तरीके बता रहे है उनकी जिम्मेदारियों का अहसास दिला रहे है, साथ ही इंस्टाग्राम जैसे प्लेट फॉर्म के कारण अपने अंदर छिपी कला का प्रदर्शन करने का भी इन्हे अवसर मिल रहा है इनकी यही कला लोगों को जागरूक करने का कार्य भी कर रही है,
अगर सोशल मिडिया के प्लेटफॉर्म कि बात करें तो उत्तराखंड पुलिस को अपनी जिम्मेदारी और ड्यूटी के कारण पहले ही मित्र पुलिस की संज्ञा विश्वभर मे मिल चुकी है, आये दिन यहाँ की पुलिस लोगो की मदद करते देखि जा सकती है
आज हम बात कर रहे है उत्तराखंड पुलिस के एक ऐसे ही जवान रोहित कुमार ( बरोड़िया ) की जो पिछले कई वर्षो से उत्तराखंड पुलिस में जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहा है इतना ही नहीं इस पुलिस कर्मी को कभी बच्चो को शिक्षा के महत्त्व समझाते देखा जा सकता है तो कभी बुजुर्गो को सड़क पार कराते, इतना ही नहीं कमजोर जानवरों और पशुओं की भी कई बार सेवा करते हुए देखा गया है ,
जानिये कितने है इन्स्टाग्राम पर इनके फोलोवेर्स जो इनकी हर वीडियो पर इन्हे करते है सेल्यूट
बता दें की रोहित कुमार पिछले लगभग एक वर्ष से इंस्टाग्राम पर एक्टिव है जो समाज के युवाओं को सामाजिक कार्य करने के लिए व जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित कर रहे है ,अभी फिलहाल इनके फोलोवेर्स की अगर हम बात करें तो लगभग एक लाख सत्रह हजार इनके फोलोवेर्स है जो इनकी लोकप्रियता के कारण अभी लगातार बढ़ते नजर आ रहे है,इन्हें आसानी से mr.haridwari के नाम से सर्च किया जा सकता है ,रोहित कुमार (बरोडिया) उत्तराखण्ड पुलिस कर्मचारी होने के साथ साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता कि भूमिका भी हृदय से निभा रहे हैं,
जानिये रोहित द्वारा दी गई जानकारी मे क्या है विशेष,
मिली जानकारी के अनुशार इनका जन्म 2 अगस्त 1985 को माता श्रीमती उषा (गृहिणी) एवं पिता श्री अशोक (सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त) के घर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून शहर में हुआ । परिवार की अगर हम बात करें तो माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई भी है। परिवार मध्यम वर्ग से सम्बन्ध रखता है।रोहित की अगर माने तो शुरूआती दिनों में परिवार को काफी दिक्कतों व् परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन माता-पिता ने अपने बच्चों की परवरिश और पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी।
2006 में रोहित कुमार उत्तराखंड पुलिस में चयनित हुए जिसके चार साल बाद 2010 में रोहित का विवाह चेतना से हुआ जो गृहणी है,चेतना वैसे तो पंजाब के चंडी गढ़ की मूल निवासी है लेकिन विवाह से पूर्व ही उनका पूरा परिवार देहरादून में शिफ्ट हो चूका था,उनकी उच्च स्तरीय शिक्षा की अगर बात करें तो शिक्षा मुख्य रूप से देहरादून में ही हुई है पत्नी ग्रेजुएट है l विवाह के बाद रोहित और चेतना के दो बच्चे आरुष और आराध्या हैं।जो पिता की इन्स्टाग्राम वीडियो का खूब लुफ्त भी उठाते है और शेर भी खूब करते है,
वहीं रोहित की शिक्षा दीक्षा की अगर बात करें तो पिता नौकरी और अलग अलग जगह पोस्टिंग होने के कारण वे कई स्कूलों में गए, जब पिता सिंचाई विभाग, देहरादून में कार्यरत थे, तब उन्होंने आठवीं तक की पढ़ाई श्री गुरु राम राय देहरादून में की और उसके बाद उन्होंने 10 वीं की पढ़ाई हिंदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज देहरादून से की, और फिर 12 वीं की पढ़ाई की। सीएनआई बॉयज इंटर कॉलेज देहरादून से अंतिम बीएड चिन्मय डिग्री कॉलेज हरिद्वार से ही किया जहां आप वो पोस्टिंग पर भी है । स्कूल के समय से ही उन्हें सेना में रुचि थी इसलिए उन्होंने एनसीसी में प्रवेश लिया और ncc के तीनो मुख्य प्रमाणपत्र हासिल किए। उन्हें अभिनय में भी रुचि थी जिस कारण वे स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेते रहे ।
रोहित कुमार वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं,बावजूद इसके समय निकालकर आज वो सोशल मिडिया के इंस्टाग्राम पर खूब वायरल होते नजर आ रहे है और इसी कारण प्रशंसकों के बीच वह इंस्टाग्राम पर एक अभिनेता के रूप में प्रसिद्ध होते दिख रहे हैं।
साथ ही वह बताते हैं कि उन्होंने अपने पिता से बहुत कुछ सीखा और उनकी वजह से वह अपने स्कूल और कॉलेज के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते रहे.रोहित अपनी ड्यूटी और एक्टिंग के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी रुचि रखते हैं। वह गरीब बच्चों को उनके भोजन की जरूरतों को पूरा करने में मदद करते है और उन्हें पढ़ाई में भी मदद करते है। वह समय-समय पर उन्हें किताबें और जरूरी चीजें मुहैया कराते है। ताकि वे बच्चे अपना जीवन शालीनता से व्यतीत कर शिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढ़ सकें,
रोहित बड़ोदिया की निजी जानकारी….
नाम – रोहित बरोडिया , शिक्षा – बी.एड , जन्मतिथि – 02-अगस्त – 1985 , कदकाठी – 5.8 इंच , रक्त समूह – O+
पिता का नाम – श्री अशोक , माता का नाम – उषा , भाई-बहन – 1 छोटा भाई,
अगर आप भी रोहित कुमार को इंस्टाग्राम पर follow करना चाहते हैं तो आप इन्हे इस लिंक पर जाकर इनसे जुड़ सकते हैं👇👇
https://instagram.com/mr.haridwari?igshid=YzcxN2Q2NzY0OA==