• Sat. Sep 14th, 2024

आग से खेलने वालों की सेवानिवृत्त होने पर भावपूर्ण विदाई ,विदाई समारोह मे हरिद्वार पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया अभिन्न अंग,

ByManish Kumar Pal

Aug 1, 2023

News National

हरिद्वार रुड़की / जिम्मेदारी ओर सेवा से भरा विभाग अग्निशमन एक ऐसा विभाग हैं जहाँ लापरवाही की न तो कोई गुंजाइश हैं ओर न ही जान की परवाह,जहाँ आम आदमी हल्की सी आंच से बचकर भागने का प्रयास करता हैं वहीं अग्निशमन पुलिस जान माल की हानि रोकने के लिए आग की ओर भागती हैं,जान की परवाह न करते हुए आग पर काबू पाना कोई खेल नही,दुनिया भर मे ऐसे बहुत से मामले हुए हैं ज़ब अग्नि पुलिस अपने कर्त्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हुए हैं लोगों की जान बचाते हुए आग से झूलझे हैं,इसीलिए देश का हर नागरिक अग्नि पुलिस को हीरो के रूप मे देखता हैं उनका सम्मान करता हैं,

फायर स्टेशन रुड़की पर नियुक्त चालक भजन सिंह अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर, प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन,निहारिका तोमर आईपीएस , मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार अभिनव त्यागी, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली सिविल लाइन रुड़की अभिनव शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में चालक भजन सिंह को विदाई दी गई, भजन सिंह ने लगभग 35 वर्ष के अपने सेवाकाल सर्वप्रथम अपनी सेवा की शुरुआत जनपद नैनीताल से शुरू की उसके बाद जनपद देहरादून, उत्तरकाशी, हरिद्वार में तैनात रहे, भजन सिंह नेगी वर्तमान में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की के पद पर तैनात रहे,
     ” पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि चालक भजन सिंह ने अपने सेवाकाल में अपने विभाग को हमेशा शत-प्रतिशत समर्पण दिया है एवं उनके द्वारा कामना की गई कि आप हमेशा सुखी स्वस्थ एवं दीर्घायु रहें साथ ही उनके द्वारा की गई सेवाओं के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी,” 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार ने अपने संबोधन में भजन सिंह के सेवा एवं कर्तव्य एवं कर्मठता उनके द्वारा की गई सेवाओं की खुले मन से प्रशंसा की साथ ही यह भी कहा कि आप हमेशा विभाग के एक अभिन्न अंग रहेंगे,विभाग व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा भजन सिंह को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए हालाकि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी विदाई के इस शुभ अवसर पर भावुक नजर आये,

पुलिस अधिकारियों व उनके संग कार्यरत रहे साथियों द्वारा कहा गया की भजन सिंह को उनकी सेवाओं के लिए पुलिस विभाग में हमेशा याद किया जाएगा,बता दें की विदाई के अवसर पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी फायर यूनिट भगवानपुर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की एवं फायर स्टेशन के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed