• Sun. Sep 24th, 2023

हरिद्वार थाना सिडकुल मे कार्यरत पुलिस कर्मी को,एसएसपी अजय सिंह द्वारा किया गया सम्मानित,

ByManish Kumar Pal

Aug 10, 2023

News National

हरिद्वार पुलिस लगातार व निरंतर ऐसे कार्यों मे प्रगति पर हैं जिस पर समाज व जनता का उत्तराखण्ड पुलिस पर अब भरोसा बनता जा रहा हैं अभी हाल ही मे कावड़ मेले को जिस तरह हरिद्वार पुलिस नें सकुशल सम्पन्न कराया हैं,उसका एक अच्छा सन्देश सम्पूर्ण विश्व मे गया हैं,दूसरी ओर हरिद्वार पुलिस का अपराधियों के प्रति कठोर रुख ओर कार्यवाही के चलते जनता संतुष्ट नजर आने लगी हैं,
हरिद्वार पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा ऐसे सभी पुलिसकार्मियों को समय समय पर सम्मानित भी किया जा रहा हैं जो ईमानदारी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं,समाज की व जनता की सेवा कर रहे हैं,
बता दें की हरिद्वार सिडकुल थाने के अंतर्गत मेहनत व लगन के साथ काम करने वाले पुलिसकर्मी सतेंद्र को एसएसपी अजय सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,सतेंद्र द्वारा एनडीपीएस,अवैध शस्त्र, जुँवा व अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध क्षेत्र मे काबिले तारीफ़ कार्यवाही मे मुख्य भूमिका निभाई गई, जिसके चलते हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देते हुए सराहना की गई,

Related Post

लापरवाही बरतने पर बेहद सख्त लहजा अपना रहे एसएसपी हरिद्वार चोरी की सूचना पर मुकदमा न लिखना भारी पड़ा भिक्कमपुर चौकी इंचार्ज को,कप्तान ने किया लाइन हाजिर
लारेंस बिश्नोई गैंग ने की कनाडा में कर डाली फिर एक हत्या!जानिये इस बार किस को बनाया शिकार ?फेसबुक पोस्ट कर ली जिम्मेदारी,
गणपति सेवा संघ के द्वारा ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में भगवान गणपति की मूर्ति की स्थापना, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के द्वारा की गई पूजा अर्चना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed