• Sun. Sep 24th, 2023

हरिद्वार रोड़ीबेल मे स्थित अपराध का बड़ा अड्डा,क्या होती हैं मुंडी व गली दिशावर,?क्या नये कप्तान करेंगे कार्यवाही? या यूँ ही पहले कि तरह जारी रहेगा ये माया जाल,

ByManish Kumar Pal

Sep 16, 2023

News National

धर्म नगरी हरिद्वार एक ऐसा स्थान हैं जहाँ यूँ तो लोग श्रद्धा भाव से माँ गंगा के दर्शन को आते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहीं कुछ ऐसे असामाजिक तत्व भी हैं जो यहाँ खाईबाड़ी का अवैध धंधा कर मायाजाल बिछा रहे हैं,ये एक ऐसा धंधा हैं जिसमे लोग चुम्बक कि तरह खींचे चले आते हैं ओर अपनी जमा पूंजी उड़ा कर चले जाते हैं या यूँ कहें कि इन्शान कि जमा पूंजी ओर इन्शान कि पूरी बर्बादी का ये मायाजाल हैं खाईबाड़ी जो ये असामाजिक तत्व रोज रात को बुनते हैं,
लेकिन समँझ से बाहर ये हैं कि आखिर क्यों इन तक निकट स्तिथ पुलिस के हाथ नही पहुँच पा रहे,ये एक ऐसा सवाल हैं जिसका उत्तर सभी के पास हैं, यह भी कहा जा सकता हैं कि जहाँ से अपराध खत्म होना चाहिए वहीँ से उसकी जड़े तेजी से बढ़ने लगी हैं,

नये पुलिस कप्तान कि कार्यशेली पर टिकी हैं जनता कि निगाहें,

जिले मे ज़ब भी कोई नया पुलिस कप्तान भार संभालता हैं तो जिले कि जनता को कुछ नया होने कि उम्मीद होती हैं कानून व्यवस्थाओं मे फेर बदल कि उम्मीद होती हैं,ओर ये उम्मीद उन्ही लोगों को होती हैं जो चाहते हैं कि समाज ओर जनता के बीच कानून व्यवस्थाये मजबूत हो,क्षेत्र मे जगह जगह खाईबाड़ी का धंधा फैलता चला जा रहा हैं हर गांव शहर आज इस अवैध धंधे कि गिरफ्त मे पहुँच रहे हैं,समाज के ऐसे अधिकतर लोग हैं जो चाहते हैं कि इस अवैध धंधे कि समाप्ति हो,धर्मनगरी जो आस्था का केंद्र भी हैं वहाँ से इन असामाजिक व अपराधिक प्रवर्ति के लोगों पर पुलिस लगाम कसे,
जो लोग धर्म नगरी व माँ गंगा किनारे इस तरह के अवैध कारोबार कर रहे हैं ऐसे लोगों पर पुलिस नरमी न दिखाये,ओर बिना लापरवाही करें उन्हें गिरफ्तार करें,

Related Post

लापरवाही बरतने पर बेहद सख्त लहजा अपना रहे एसएसपी हरिद्वार चोरी की सूचना पर मुकदमा न लिखना भारी पड़ा भिक्कमपुर चौकी इंचार्ज को,कप्तान ने किया लाइन हाजिर
लारेंस बिश्नोई गैंग ने की कनाडा में कर डाली फिर एक हत्या!जानिये इस बार किस को बनाया शिकार ?फेसबुक पोस्ट कर ली जिम्मेदारी,
गणपति सेवा संघ के द्वारा ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में भगवान गणपति की मूर्ति की स्थापना, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के द्वारा की गई पूजा अर्चना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed