Crime World
Haridwar
International News
National
Uttarakhand News
उत्तरप्रदेश न्यूज
देहरादून राजधानी
राष्ट्रीय
News National
हरिद्वार के ऐसे बहुत से स्थान है जहां सटोरिये शाम होते ही लोगो को लूटना शुरू कर देते है, लेकिन दूरभाग्य की जहां चप्पे चप्पे पर पुलिस गस्त करती है, बावजूद उसके इन पर पुलिस की नजर तक नहीं पडती, रोड़ीबेल एक ऐसा स्थान है, जहां झुग्गियों और दुकानों की आड़ लेकर कुछ लोग सांय के बाद से लगभग पूरी रात अवैध सट्टे का कारोबार कर धर्म नगरी को कलंकित करने का काम कर रहे है,सवाल खड़ा होना लाजमी है की जहाँ प्रसाद का एक दाना भी चोरी नहीं हो सकता उस धर्म नगरी मे आखिर कैसे ये लोग पुलिस की नजर से बचे है क्यों इन पर कानूनी कार्यवाही नहीं होती? क्यों ये बेधडक पुलिस की छाती पर बैठकर ये अवैध धंधा कर रहे है?