• Sun. Sep 24th, 2023

हरिद्वार लड़कियों कि खरीद फरोक्त करनें वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़, हरिद्वार पुलिस के हाथ फिर लगी बड़ी क़ामयाबी,

ByManish Kumar Pal

Sep 19, 2023

News National 

हरिद्वार / देवभूमि उत्तराखण्ड के जनपद हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसने हरिद्वार वासियों के साथ साथ पुलिस प्रसाशन के भी होश उड़ा दिये हैं बता दें कि हरिद्वार से कुछ अपराधीक तत्व लड़कियों कि सौदेबाजी करते धरे गये हैं,

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देश मे चलाये जा रहे ऑपरेशन समाइल के चलते पुलिस को ये उपलब्धि हाथ लगी हैं,बता दें कि संजय नगर टीबड़ी स्तिथ एक मकान मे संदीग्ध गतिविधियाँ होने कि पुलिस को सूचना मिली मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी हुंमन ट्रेफिक यूनिट द्वारा उस मकान का घेराव कर दिया गया,जिसके बाद मकान से दो नाबालिक लड़कियां,मास्टर माइंड दंपत्ति आलोक पुत्र सुरेश चंद्र शुक्ला निवासी ग्राम काली देवी मोहल्ला निकट रेलवे स्टेशन थाना घूमना जिला फारुखबाद उत्तरप्रदेश को पुलिस नें दबोच लिया,हालाकी उसकी पत्नी अभी फरार हैं बता दें कि ये लड़कियों को बेचने कि योजना बना रहे थे, ये दंपत्ति यहाँ किराये का कमरा लेकर निवास कर रहे थे,जहाँ पर इन्होने इन दोनों नाबालिक लड़कियों को रखा हुआ था जिनकी आयु 17 व 14 वर्ष हैं,पुलिस कि अगर माने तो दोनों नाबालिक सगी बहने हैं,जो अपने घर प्रयाग राज से भागकर दिल्ली पहुँच गई थी,जहाँ ये लडकियां आरोपी आलोक को मिली,आलोक नें इन्हे नौकरी दिलाने का झांसा दिया ओर इन्हे दिल्ली से हरिद्वार टीबड़ी लें आया,जहाँ लाकर इन्हे पैसे का लालच दिया जाने लगा,ओर दोनों पति पत्नी द्वारा इनका एक अन्य पार्टी से सौदा किया जाने लगा,बता दें कि आलोक कि पत्नी इस समय सौदेबाजी के लिये कहीं बार गायब थी,जिस कारण वो अभी पुलिस गिरफ्त से बच गई ,

अचानक पुलिस नें इनके सारे अरमानो पर पानी फेर दोनों नाबालिक लड़कियों को अपने कब्जे मे लें लिया,

पकडे जाने के बाद पुलिस अभियुक्त आलोक को साथ लेकर उस स्थान पर पहुंची जहाँ दूसरी पार्टी इन लड़कियों कि सौदे बाजी करने के लिये आने वाली थी,यहाँ भी पुलिस नें अपना जाल बिछाया ओर घेराबंदी कर हरिद्वार चंडीघाट के पुल के पास से सेंट्रो कार सवार महिला सहित लड़कियों का सौदा करने आये प्रवीण कुमार पुत्र जय भगवान् निवासी सलेमपुर झबरेड़ा थाना नागल जिला बिजनौर,पूजा पत्नी सतीश सकलानी निवासी थाना गली निकट ग्रीन वैल्ली स्कूल सेलकुई देहरादून,रामकुमार पुत्र भीम सिंह बिवासी ग्रामखेड़ी थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तरप्रदेश,अनस पुत्र मेहबूब निवासी ग्राम पिथौड़ थाना किरतपुर नजीबाबाद जिला बिजनौर व अनवरत अंसारी पुत्र सलीम अंसारी ग्राम पितोरा थाना कायमगंज जिला फरुखाबाद को भी गिरफ्तार कर लिया,

पुलिस टीम कि अगर बात करें तो…..
इंस्पेक्टर राकेंद्र कठेत प्रभारी AHTU,
सब इंस0 जयवीर सिंह रावत,हेड का0 राकेश कुमार,का0 बलवंत,विमल,दीपा कल्याणी,रेशमा सुल्ताना व आरती

Related Post

लापरवाही बरतने पर बेहद सख्त लहजा अपना रहे एसएसपी हरिद्वार चोरी की सूचना पर मुकदमा न लिखना भारी पड़ा भिक्कमपुर चौकी इंचार्ज को,कप्तान ने किया लाइन हाजिर
लारेंस बिश्नोई गैंग ने की कनाडा में कर डाली फिर एक हत्या!जानिये इस बार किस को बनाया शिकार ?फेसबुक पोस्ट कर ली जिम्मेदारी,
गणपति सेवा संघ के द्वारा ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में भगवान गणपति की मूर्ति की स्थापना, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के द्वारा की गई पूजा अर्चना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed