News National
Haridwar / बता दें कि हरिद्वार पुलिस को एक और धमाकेदार सफलता हाथ लगी हैं,पुलिस नें उस बंटी ओर बबली को गिरफ्तार किया हैं,जिन्होंने हरिद्वार मे जमीन खरीदने ओर बेचने के नाम पर ही लोगों को ठगनें का व्यापार कर रखा था,
अब इनके मायाजाल कि अगर माने तो एक या दो बीघा नही बल्कि 650 बीघे से ज्यादा जमीन पर इनकी धोखाधड़ी का धंधा ओर मायाजाल फैला था,जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये बंटी ओर बबली ही नही बल्कि नटवर लाल के लाल ओर लाली हैं
अब जान लिये कि कैसे करते थे लोगों से ठगी
बता दें कि आलिशान लोकेशन पर सुंदर घर बनाने के सपने दिखाकर ये लोगों से एडवांस वसूली लिया करते थे,लेकिन उसजे बाद ज़ब लोग इनसे जमीन कि रजिस्ट्री करने के लिये कहते थे तो फिर खेल शुरू हो जाता था उसे मीठी गोलिया ओर लॉलीपॉप देने का,जिसके बाद पीड़ित लोग इनके चक़्कर काटते फिरते थे,
साथ मे खड़ी महिला अंजलि त्यागी कुलदीप के हर बुरे कर्म की सच्ची साथी महिला हैं जो अभियुक्ता भी है यह भी एक या दो नही बल्कि पुरे 09 मुकदमों में आरोपी हैं,वहीं गैंगलीडर कुलदीप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी का बीए ऑनर्स का छात्र हैं जोधो खाधड़ी में पहले भी जेल जा चुका है, पुलिस कि अगर माने तो 10 महीने बाद हाईकोर्ट से इसे बेल मिली थी
यह भी बता दें कि ऑक्टागन बिल्डर के मालिक कुलदीप नन्दराजोग ने दो आलिशान पॉश कालोनी “संतूर सिटी व हर हर गंगे” बसाने का उत्तर भारत के कई राज्यों की जनता को सुनहरा सपना दिखाया था, लेकिन पुलिस नें जेल पहुँचाकर इसके ओर इसकी महिला साथी के अरमानो पर पानी फेर दिया,हालाकी इनके गैंग के अन्य सदस्यों कि अभी तलाश जारी हैं,
यह भी जान लिजिये
अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई से शानदार लोकेशन पर प्लॉट खरीद कर अपना आशियाना तैयार करने की योजना बना रहे लोगों को सुहाने सपने दिखाकर ठगने संबंधित गैंग पर वार करते हुए हरिद्वार पुलिस ने गैंग लीडर और सहयोगी महिला अंजली त्यागी पुत्री चमन सिंह त्यागी नि0 90 जी अनुकम्पा अपार्टमेन्ट अभय खण्ड इन्द्रापुरम गाजियाबाद उ0प्र0 को दबोचने में कामयाबी हासिल कर ठगी के शिकार हुए लोगों को रोशनी की किरण दिखाई है।
गिरफ्त में आया गैंग लीडर कुलदीप नन्दराजोग पुत्र सतपाल नि0 निदेशक ऑक्टागन बिल्डर्स एण्ड प्रमोटर्स प्रा0लि0 H- 218 हाल पता D-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर नोएडा उ0प्र0 ने ऑक्टागन बिल्डर्स प्रा0लि0 के नाम से प्लॉटिंग कर जमीन बेचने की कम्पनी बनाई है। उक्त कम्पनी की आड़ में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधडी कर लोगों को ठगने का एक सुसंगठित गैग बना हुआ है । इस गैंग ने प्रथम दृष्टया कई व्यक्तियों से करीब 60 करोड रुपये की धोखाधडी किया जाना का पता चला है। उक्त गैंग में गैंग लीडर कुलदीप के अतिरिक्त सतपाल नन्दराजोग, अंजली त्यागी, संजीव गुप्ता, सौरभ गाँधी सक्रिय सदस्य है,
यह गैंग लीडर एवं इसके सदस्य स्वयं एवं अपने साथियो के साथ अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु सामुहिक रुप से लोगो से जमीन दिलाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधडी करते है, जिसके सम्बन्ध मे थाना बहादराबाद पर वर्तमान समय तक कुल 45 एवं उ0प्र0 मे 03 अभियोग पंजीकृत है । वर्तमान मे उक्त गैंग लीडर व उसके सदस्यों के विरुद्ध प्लॉट के नाम पर पैसा लेने कि शिकायते प्राप्त हो रही है । उक्त गैंग लीडर व सदस्य अभ्यस्त अपराधी है इस गैंग द्वारा अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये लोक व्यवस्था को अस्त व्यस्त कर समाज विरोधी क्रियाकलाप किये जाते रहे है
प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद द्वारा तैयार किये गए गैंग चार्ट पर जिलाधिकारी हरिद्वार के अनुमोदन पर थाना बहादराबाद मे सम्बंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया । उक्त अभियोग मे दिनांक- 17धारा09धारा23 को वांछित अभि0 कुलदीप नन्दराजोग पुत्र सतपाल नि0 निदेशक ऑक्टागन बिल्डर्स एण्ड प्रमोटर्स प्रा0लि0 H- 218 हाल पता D-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर नोएडा उ0प्र0 व उसकी सहयोगी अंजली त्यागी पुत्री चमन सिंह त्यागी नि0 90 जी अनुकम्पा अपार्टमेन्ट अभय खण्ड इन्द्रापुरम गाजियाबाद उ0प्र0 को ऑक्टागन बिल्डर्स कार्यालय शान्तरशाह बहादराबाद से गिरफ्तार किया गया।
वर्ष 2018 मे भी थाना बहादराबाद हरिद्वार मे इन लोगों पर गैंगस्टर अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है।बता दें कि इस गैंग द्वारा की गयी धोखाधडी के सम्बन्ध मे गैंग के सदस्यों के बैंक अकाउन्ट एवं अभिलेखो की विस्तृत जाँच कर वास्तविक धोखाधडी की रकम की जानकारी की जा रही है।
बहुत शातिर हैं ये गैंग,जानिये क्या हैं इनका अपराध करने का तरीका
गैंग के सदस्य एक निश्चित स्थान पर कॉलोनी बनाने व उसमे वर्ल्ड क्लॉस सुविधा का सपना दिखाकर लोगों से उनकी जमा पूंजी एडवांस व कॉलोनी के विकास के नाम पर पैसा लेकर उन्हे बार-बार रजिस्ट्री का समय देकर बाद मे वही प्लॉट अन्य व्यक्ति को ज्यादा दामों मे बेचकर मुनाफा कमाते हैं जिससे सैकडों लोगों को मानसिक व आर्थिक नुकसान पहुँचा है।
पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद रविन्द्र शाह
व0उ0नि0 आनन्द मेहरा, प्रदीप राठौर, पंकज कुमार, ललिता चुफाल, हे0कानि0 विनोद चौहान,कानि0 दिनेश चौहान, अंकित कुमार, विकास थापा, त्रिलोक बिष्ट,