• Mon. Jan 26th, 2026

लापरवाही बरतने पर बेहद सख्त लहजा अपना रहे एसएसपी हरिद्वार चोरी की सूचना पर मुकदमा न लिखना भारी पड़ा भिक्कमपुर चौकी इंचार्ज को,कप्तान ने किया लाइन हाजिर

ByManish Kumar Pal

Sep 24, 2023

*लापरवाही बरतने पर बेहद सख्त लहजा अपना रहे एसएसपी हरिद्वार चोरी की सूचना पर मुकदमा न लिखना भारी पड़ा चौकी इंचार्ज को,कप्तान ने किया लाइन हाजिर*

हरिद्वार एसएसपी नें यह तो स्पस्ट कर ही दिया हैं कि किसी भी थाना चौकी मे अगर किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा लापरवाही कि गई तो विभागीय कार्यवाही होना निश्चित हैं,साथ ही उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए , नहीं तो कार्यवाही को तैयार रहे,जनपद को अपराध मुक्त रखना हमारी प्राथमिकता हैं पीड़ित को तत्काल न्याय मिलना चाहिए

जनपद में अपने आगमन के साथ पहले दिन से ही एसएसपी हरिद्वार द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए जनपद के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को चेताया गया था कि पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतकर्ताओं को न्याय के लिए भटकना न पड़े व शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए।

इसी के तहत कार्रवाई करते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा चौकी इंचार्ज भिक्कमपुर एसआई खेमेन्द्र गंगवार को उनके चौकी क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई चोरी पर पीड़ित को भटकाने एवं मुकदमा न लिखे जाने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर कर दिया है।

एसएसपी द्वारा पूरे प्रकरण में जांच बैठाई गई है।

Related Post

पुलिस की सतत निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और मानवीय प्रयासों के परिणामस्वरूप गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद,पुलिस व आमजन की तत्परता बनी मिसाल,
पत्रकारिता में लगातार बढ़ती जा रही दलालों की संख्या से गिर रहा पत्रकारिता का स्तर,पत्रकारिता के अस्तित्व के लिए मंडरा रहा बड़ा खतरा,हर गली मुहल्लो मे पोर्टल आईडी लेकर घूम रहे तथाकथित,ना कोई शिक्षा ना कोई योग्यता
रोशनाबाद का माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम, पुलिस के रडार पर असामाजिक तत्व,अहिल्याबाई चौक बनता जा रहा विवादों का केंद्र, हर शाम जुटती है बेवजह भीड़,, यहीं से जन्म लेते हैं तनाव और झगड़े,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed