• Thu. Oct 23rd, 2025

इन्शान के मृत शरीर से इन्शान की बीमार‍ियों का इलाज, जानिये खोपड़ी से बनाते थे किस मर्ज की दवा,

ByManish Kumar Pal

Sep 26, 2023

News National

आधुनिक चिक‍ित्‍सा विज्ञान की उत्‍पत्‍त‍ि से पहले भी बीमार‍ियां होती थीं, लेकिन इलाज का तरीका पारंपर‍िक था. कई तरीके तो ऐसे हैं, जिन पर यकीन करना मुश्क‍िल होगा. आज हम आपको इलाज के एक ऐसे ही एक पारंपर‍िक तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं.

जब इंसानी लाशों से गंभीर बीमार‍ियां ठीक कर दी जाती थीं. मनुष्‍य की खोपड़ी से मिर्गी की दवा बनाई जाती थी. आप जानकर हैरान होंगे कि ब्रिटेन के राजा का भी इन्‍हीं तरीकों से इलाज किया गया था.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांसिस बेकन, जॉन डन, महारानी एलिज़ाबेथ के सर्जन जॉन बेनिस्टर समेत कई दर्शनिकों और वैज्ञानिकों ने इनका जिक्र किया है. वे न केवल इन तरीकों को स्‍वीकार करते हैं बल्‍क‍ि ऐसा करने का सुझाव भी देते हैं. आप सोच रहे होंगे कि आख‍िर ऐसा होता कब था? तो बता दें कि साल 1685 में इंसानी खोपड़ी से बनाई गई बूंदों का उपयोग ब्रिटेन के राजा चार्ल्स द्वितीय के इलाज के लिए भी किया गया था. इसका कई जगह जिक्र मिलता है.

ताजा चर्बी, खून का इस्‍तेमाल

मिस्र में इंसानों लाशों से पारंपर‍िक चिक‍ित्‍सा सबसे ज्‍यादा लोकप्र‍िय थी. लाशों से सूखे मांस को निकाल उसका पाउडर बनाया जाता था और फ‍िर इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता था. कुछ डॉक्‍टरों ने इस बात का भी जिक्र किया है कि ताजा चर्बी, खून और यहां तक कि पुट्ठों का मांस भी इलाज में प्रयोग में लाया जाता था. सबसे दिलचस्‍प बात, सबसे अच्‍छा इलाज उस लाश से होता था, जिसकी उम्र 25 साल से कम हो और उसकी मौत दर्दनाक तरीके से हुई हो.

शवों का उपयोग ब्रेन हेमरेज के इलाज में भी

यूरोप में 15वीं सदी के अंत तक इंसानी शवों का उपयोग ब्रेन हेमरेज के इलाज के लिए किया जाता था. मनुष्‍य के खून और खोपड़ी से मिर्गी का इलाज होता था. कुछ विशेषज्ञ तो खोपड़ी में लगी फफूंद से दवा बना लेते थे. इसे पाउडर के रूप में प्रयोग करते थे. जब डिमांड इतनी ज्‍यादा हो तो लूटमार मचेगी ही. बकायदा व्‍यापार होने लगा. व्यापारी न केवल मिस्र की क़ब्रों को लूटते थे, बल्कि अक्सर धोखे से लोगों को गरीबों या कोढ़ी, या ऊंट का मांस तक भी बेच दिया करते थे. मिस्र के क़ाहिरा के एक पिरामिड के बारे में कहा जाता है कि वहां से लोगों की लाशें रोजाना निकाली जाती थीं. वे सड़ी हुई नहीं, बल्कि सही स्थिति में होती थीं. जर्मनी में तो इस तरह का इलाज अब से 100 साल पहले तक होता था. लेकिन चिक‍ित्‍सा के पारंपर‍िक इत‍िहास में इसका जिक्र तक नहीं किया गया है.

Related Post

हरिद्वार में दिवाली की छुट्टियों में सेंधमारी, सिडकुल पुलिस ने 24 घंटे में दो चोरों को चोरी के माल सहित दबोचा, कईं लाख का माल बरामद,कबाड़ी और एक साथी फरार
रानीपुर क्षेत्र में जनता के बीच तेजी से उभर रहा ये एक चेहरा!धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़ाई क्षेत्र मे हलचल, दीपावली पर बड़े स्तर पर मिठाई वितरण से बढ़ी चर्चा,
हरिद्वार पुलिस का दिवाली धमाका — जनता को मिला “मोबाइल वापसी” का स्पेशल गिफ्ट,सिडकुल पुलिस की बड़ी सफलता, ऑपरेशन रिकवरी के तहत 32 खोए मोबाइल बरामद — करीब ₹8 लाख की रिकवरी, चेहरों पर लौटी मुस्कान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed