• Fri. May 9th, 2025

चमन लाल महाविद्यालय मे धूम्रपान निषेध एवं ड्रग कमेटी द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन,छात्र छात्राओं नें बढ़चढ़कर लिया हिस्सा ओर संकल्प,

ByManish Kumar Pal

Oct 27, 2023

News National

लंढौरा  / जहाँ एक ओर उत्तराखण्ड सरकार राज्य को नशा मुक्त करने की मुहीम छेड चुकी है तो वही अब राज्य के वे स्कूल ओर कॉलेज भी सरकार की इस सफल होती मुहीम को सफल बनाने मे सहयोग प्रदान करने लगे है जिनसे निकलकर छात्र छात्राएं अपने भविष्य को साकार बनाने का सपना देखते है,बता दें की इसी मुहीम का हिस्सा बने चमन लाल महाविद्यालय में आज धूम्रपान निषेध एवं ड्रग कमेटी द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष अतुल हरित ने किया,कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संजीव कुमार चौहान ने बताया कि विगत दिनों में धूम्रपान निषेध एवं anti-drug कमेटी द्वारा अनेक रैली एवं व्याख्यान का आयोजन महाविद्यालय में किया गया जिससे काफी संख्या में छात्र-छात्राएं लाभान्वित भी हुए हैं और इन आयोजनों का छात्र-छात्राओं पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है जिससे उत्तराखंड ड्रग मुक्त होने में सफल होगा, इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने बताया कि उत्तराखंड सरकार drugs मुक्त राज्य के निर्माण के लिए ठोस कदम उठा रही है और उसका असर भी दिखाई पड़ रहा है उन्होंने उत्तराखंड सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक दिन यह उत्तराखंड ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत धूम्रपान से मुक्त होगा, इसी क्रम में उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जी-20 के कार्यक्रमों में भी धूम्रपान निषेध संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया है,

बता दें की इस अवसर पर महाविद्यालय के कैंपस एंबेसडर डॉ. धर्मेंद्र कुमार डॉ. इरफान डॉ. निशु कुमार डॉ. सूर्यकांत शर्मा डॉ. हिमांशु कुमार डॉ. देवपाल , एवं गैर शिक्षक कर्मचारी गण एवं चतुर्थ कर्मचारी दुष्यन्त कुमार, सचिन, सतीश कुमार,अनुराग का विशेष सहयोग रहा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed