News National
रोशनाबाद / भले ही जिले मे अवैध खनन के लिये प्रसाशन लगातार कार्यवाही कर रहा हो लेकिन आपको बता देन की यें कार्यवाही मात्र एक औपचारिकता ही है क्योंकि जहाँ से अवैध कहँ के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश जारी हो रहे है,वहीँ से मात्र दस कदम की दूरी पर धड़ल्ले से रेत बजरी निकाला जा रहा है,लेकिन इन खनन माफियाओं पर किसी की नजर नही है, बता देन की रोशनाबाद नावोदय नगर के पीछे राजाजी नेशनल पार्क की सीमा मे पड़ने वाली नदियों मे दिन निकलते ही सैकड़ो बुग्गीयां,टेम्पो रेत बजरी निकलने का काम शुरू कर देते है ओर यें खेल सुबह 5 बजे से 8 बजे तक लगातार चलता है,ओर जिस क्षेत्र मे यें अवैध खनन किया जा रहा है उसके रास्ते हरिद्वार प्रसाशन की नाक नीचे से होकर ही निकलते है, फिर क्यों इन खनन माफियाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही,
प्रसाशनिक अधिकारियों की माने तो अवैध खनन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है,लेकिन यें कार्यवाही नावोदय नगर की इस नदी मे क्यों नही सवाल यें है
हालाकी SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के समस्त सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है,