News National
उत्तरप्रदेश / मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से है जहाँ एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ सरधना क्षेत्र के एक मकान में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए प्रेमी युगल को लोगों ने निर्वस्त्र अवस्था में ही दौड़ा दिया।
दूर तक लोग प्रेमी जोड़े के पीछे डंडे लेकर दौड़े। इस के चलते युवक तो भाग निकला लेकिन लड़की लोगों के बीच घिर गई। जिसके बाद एक व्यक्ति ने चादर देकर लड़की को सुरक्षित किया तथा अपने घर में पनाह दी। लेकिन विवाद की स्थिति बननें के कारण रातभर दोनों पक्षों में वार्ता चलती रही जिसके बाद समझौता हो गया।
पुलिस सूत्रों की अगर माने तो सरधना के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक का स्थानीय लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था । दो दिन पहले देर रात युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया। लड़की को एक मकान में जाते हुए कुछ लोगों ने देख लिया। बाद में लोग लाठी-डंडे लेकर उस घर में पहुंच गए जहां प्रेमी युगल था। लोगों ने प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों लोगों से बचकर भाग निकले। लोगों ने प्रेमी युगल पर हमला कर दिया तथा डंडे लेकर दोनों को निर्वस्त्रत्त् दौड़ाने लगे। कुछ दूर भागने के पश्चात् युवक एक गली में घुसकर फरार हो गया, जबकि लड़की लोगों के घेरे में आ गई।लेकिन एक व्यक्ति द्वारा युवती को बचा लिया गया ।जिसके बाद युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया ग्या की पुलिस के पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। अगर कोई शिकायत आती है तो कार्यवाही की जायेगी