News National
हरिद्वार मे पहले से दो मॉल स्थित है जिसमे से एक सिडकुल ओर दूसरा बहादराबाद मे है, हलाकि इनमे से एक बहादराबाद वाला मॉल क्षेत्रफल मे छोटा परन्तु आरम्भ से ही बंद जैसी अवस्था मे चल रहा है तो सिडकुल स्तिथ मॉल भी पिछले लगभग छः माह से दयनीय परिस्थितियों से गुजर रहा है,
लेकिन अब एक तीसरा ऐसा मॉल ज्वालापुर मे बनने जा रहा है जो क्षेत्रफल मे बड़ा होने के साथ साथ व्यापारियों ओर दूकानदारों कों अपनी ओर आकर्षित भी कर सकता है,ऐसे बहुत से व्यापारी व दुकानदार है जो इधर उधर इन्वेस्ट न कर शिध्र बनने वाले इस मॉल पर नजरें गढ़ा चुके है, ज्वालापुर के नजदीक बनने वाले इस एकता मॉल कि अगर बात करें तो लगभग 164-65 करोड़ कि लागत इसमें लगने वाली है
बता दें कि इस मॉल का डीपीआर और मैप डिजाइन तैयार कर लिया गया है। बस इन्तजार है तो कैबिनेट से हरि झंडी मिलने का जिसके बाद तुरंत काम शुरु कर दिया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार व उत्तराखण्ड राज्य सरकार दोनों ही इसमें इन्वेस्ट कर रही है,सुविधाओं कि अगर बात करें तो यहाँ छोटे व बड़े दोनों तरह के दूकानदार व व्यापारी इन्वेस्ट कर सकते है,ओर हर प्रकार कि छोटी बड़ी महंगी व सस्ती वस्तुएँ यहाँ उपलब्ध होंगी
साथ ही यहाँ मनोरंजन के लिये सिनेमा हॉल,एडिटोरियल ,कैफै आदि भी होंगे ।