News National
बता दे कि आज उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी मे फंसे 41 मजदूरों कों बाहर निकालने मे कुछ ही देर बाकी है उत्तराखण्ड सरकार पिछले 17 दिनों से लगातार इन 41 मजदूरों कों निकालने के लिये मेहनत कर रही है,लेकिन कईं बार असफलता हाथ लगने के बाद आज बड़ी सफलता मिलने जा रही है
फिलहाल उत्तराखण्ड सरकार कि ओर से इन 41 मजदूरों के लिये टनल के पास 41 एम्बुलेंस डॉक्टरों कि टीम के साथ लगा दी गई है,कुछ ही देर मे एक एक कर सभी मजदूरों कों अब बाहर निकालनें कि तैयारी है,
टनल के बाहर कही डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के लिये बेड लगा दिये गये है अगर किसी भी मजदूर कों कोई परेशानि हुई तो यही से उसे प्राथमिक उपचार देना आरम्भ कर दिया जाएगा, बता दे कि कुछ ही देर मे उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा रेस्कयु ऑपरेशन सफल होने जा रहा है, क्योंकि एन डी आर एफ कि टीम पाईप के माध्यम से मजदूरों के पास टनल मे पहुँच रही है,