• Sat. Jul 27th, 2024

रोशनाबाद अवैध मेडिकल व क्लीनिको के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने संभाला मोर्चा कर डाली बड़ी कार्यवाही

ByManish Kumar Pal

Dec 6, 2023

News National

रोशनाबाद / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में चलाएं जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती एवं थाना सिडकुल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से टीम बनाकर रोशनाबाद क्षेत्र अंतर्गत नशीली दवाइयां विक्रय की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई जिसमे मोके पर अवैध नारकोटिक ड्रग्स तो बरामद नहीं हुए लेकिन अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर चेक किए गए तो ऐसे कई मेडिकल पाए गये जो अवैध रूप से संचालित हो रहे थे जिन्हे मौके पर ही सील कर दिये गए तथा बिना वैध कागजात एवं लाइसेंस के मेडिकल स्टोर ना खोलने की हिदायत भी दी गयी ।

नशे कि गिरफ्त मे आये सिडकुल के आस पास के क्षेत्र,रोशनाबाद मे भी फैलने लगा नेटवर्क,मेडिकल स्टोरों पर गुप्त रूप से बिक रहा नशा,

उत्तराखण्ड सरकार कि नशा मुक्त राज्य कि मुहीम कितनी विफल व कितनी सफल हो रही है उसका जीता जागता उदाहरण है वे लोग जो सिडकुल के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों मे तेजी से नशा पहुंचाने का ये गौरख धंधा कर रहे है,क्षेत्र मे कहीं स्मैक कि बिक्री हो रही है तो कहीं अवैध मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से नशे के इंजेक्शन बेचे जा रहे है,हैरान करने वाली बात ये है कि जिस क्षेत्र मे हालात काबू से बाहर हो रहे है वो हरिद्वार प्रसाशन से दस कदम कि दूरी पर स्थित है,जिनमे मुख्य रूप से रोशनाबाद,रावली मेहदूद,सलेमपुर बहादराबाद व हेत्तमपुर है,
ये वो क्षेत्र है जो हरिद्वार प्रसाशनिक भवन के लगभग तीन किमी के दायरे मे ही स्थित है,इस क्षेत्र मे रोजाना किसी न किसी नये ऐसे मेडिकल व क्लिनिक का उदघाटन हो रहा है जो मुख्यमंत्री के 2025 नशामुक्त मुहीम कों बट्टा लगा रहे है,इन मेडिकल संचालको कों यह भी मालूम न होगा कि आखिर ये नशामुक्त मुहीम है क्या,

बता दें कि रोशनाबाद क्षेत्र मे लगातार बढ़ रहे अवैध मेडिकलों कि शिकायतों पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारतीय का गुस्सा आखिर फुट ही पड़ा,जिसके बाद उन्होंने ग्राम रोशनाबाद मे मेडिकलों के खिलाफ ताबड़ तौड़ कार्यवाही कर डाली,हालाकी ऐसे भी बहुत से मेडिकल संचालक है जो मेडिकल स्टोर बंद कर भागने मे सफल तो रहे,लेकिन उनके इन अवैध अड्डों पर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी ताले जड़ दिये गये,जिसके बाद से इन अवैध मेडिकल संचालकों मे अफरा तफरी मची हुई है, ओर ताले खुलवाने के लिये अब ये अवैध कारोबारी नशा विक्रेता व झोलाछाप अपनी अपनी दुकानों के ताले खुलवाने के जुगाड़ भिड़ा रहे है,

बड़ी कार्यवाही के बाद क्या कहती है ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती,

अनीता भारती ने स्पस्ट कर दिया है कि उनके क्षेत्र मे कहीं भी किसी तरह का न तो अवैध मेडिकल चलेगा ओर न ही किसी भी मेडिकल पर प्रतिबंधित दवाये बेचीं जाएंगी,अगर क्षेत्र मे कोई भी इस तरह कि अवैध गतिविधिओं मे लिप्त पाया जाएगा तो किसी भी सूरत मे उसको बक्शा नही जाएगा,ओर कार्यवाही होकर रहेगी,ओर अपना कार्य पूरी ईमानदारी व जिम्मेदारी के साथ करती रहेंगी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed