• Thu. Jan 22nd, 2026

भारत के इन 25 शहरों में एयरपोर्ट होने जा रहे हैं प्राइवेट. मिलेगी ये सुविधायें,जान लिजिये कौन कौन से शहर है शामिल

ByManish Kumar Pal

Dec 11, 2023

न्यूज़ नेशनल

देश में मौजूदा समय में किसी चीज पर ध्यान दिया जा रहा है तो वह है कनेक्टिविटी और यात्रा को सुगम बनाने के लिए. रेलवे में वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन तथा साथ ही साथ बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट इत्यादि इसके साक्षात सबूत हैं.

अब भारत में हवाई यातायात को भी जबरदस्त सुगम बनाने के लिए नए इनिशिएटिव की तैयारी कर दी गई है. इसके तहत देशभर के 25 एयरपोर्ट को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के हवाले कर दिया गया है.

देश में हवाई उड़ान भरने वाले करोड़ों लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने लोकसभा में बताया है कि 2025 तक देश में 25 शहरों के एयरपोर्ट को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत देया जा रहा है। सिविल एविएशन मंत्री ने बताया है कि 2014 से लेकर अभी तक देश में 6 एयरपोर्ट्स को PPP मॉडल के तहत दिया गया है।

इसके अलावा सरकार ने यह भी बताया है कि 2025 तक देश में 25 एयरपोर्ट्स को PPP मॉडल के तहत दिया जाएगा।

इन एयरपोर्ट्स में भुवनेश्वर, वाराणसी, अमृतसर, त्रिची, इंदौर, रायपुर, कालीकट, कोयंबटूर, नागपुर, पटना, मदुरै, सूरत, रांची, जोधपुर, चेन्नई, विजयवाड़ा, वडोदरा, भोपाल, तिरूपति, हुबली, इम्फाल, अगरतला, उदयपुर, देहरादून और राजमुंदरी शामिल हैं।

Related Post

पुलिस की सतत निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और मानवीय प्रयासों के परिणामस्वरूप गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद,पुलिस व आमजन की तत्परता बनी मिसाल,
पत्रकारिता में लगातार बढ़ती जा रही दलालों की संख्या से गिर रहा पत्रकारिता का स्तर,पत्रकारिता के अस्तित्व के लिए मंडरा रहा बड़ा खतरा,हर गली मुहल्लो मे पोर्टल आईडी लेकर घूम रहे तथाकथित,ना कोई शिक्षा ना कोई योग्यता
रोशनाबाद का माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम, पुलिस के रडार पर असामाजिक तत्व,अहिल्याबाई चौक बनता जा रहा विवादों का केंद्र, हर शाम जुटती है बेवजह भीड़,, यहीं से जन्म लेते हैं तनाव और झगड़े,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed