NEWS NATIONAL
हरिद्वार / बता दें कि धर्म नगरी हरिद्वार मे जल्द ही महामहिम उपराष्ट्रपति का आगमन होने जा रहा है जिसके चलते व्यवस्थाओं कों लेकर हरिद्वार पुलिस तैयारियों मे जुटी है, जनपद दौरे को लेकर की जा रही सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं को परखने के लिए डीजीपी उत्तराखण्ड अभिनव कुमार, आईजी गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल एवं अन्य अधिकारियों के साथ हरिद्वार पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए डीजीपी द्वारा एक बैठक बुलाई गई जिसमें एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल, कमांडेंट 40 पीएससी पीके राय सहित जनपद के पुलिस अधिकारीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में सुनिश्चित किया गया कि सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी हों और लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। सुरक्षा दलों को तैयार करने के निर्देश दिए और सभी पहलुओं को ध्यानपूर्वक देखने एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया,
वहीं अगर हरिद्वार पुलिस अधिकारियों कि माने तो कार्यक्रम के दौरान भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहने वाली है चप्पे-चप्पे पर पुलिस कि सुरक्षा ऐसी तैनात रहेगी जी चिड़िया भी पर न मार सके