News National
भारत पर विवादित बयानबाजी कर मालदीव बड़ी मुसीबत में फंस गया है.जिसके बाद मालदीप की परेशानियां रोजाना बढ़ती चली जा रही है,उसके नेताओं के जरिए भारत को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर लोगों ने भारत मे ही नही अन्य देशो मे भी मालदीव का बायकॉट करना शुरू कर दिया है.
हजारों की संख्या में होटल बुकिंग और फ्लाइट टिकट कैंसिल करने की बात भी हो रही है, जिसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है. मालदीव ने उन तीन मंत्रियों को भी सस्पेंड कर दिया है, जिनकी वजह से ये विवाद शुरू हुआ था.
जिस तरह से बायकॉट अभियान चल रहा है, उसे देखते हुए भारत में टूर ऑपरेटर्स मालदीव में छुट्टियां कैंसिल होने के बाद पड़ने वाले प्रभाव के लिए तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस द्वीपीय देश में घूमने के लिए लोगों के जरिए कोई नई पूछताछ नहीं हो रही है. ‘इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स’ ने अनुमान जताया है कि हालिया घटनाओं के नतीजे और बायकॉट का असर अगले 20 से 25 दिनों में दिखने लगेगा.
होटल बुकिंग-फ्लाइट टिकट कैंसिल होने का दावा
वहीं, सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि मालदीव के मंत्रियों की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हजारों की संख्या में होटल बुकिंग और फ्लाइट्स टिकट कैंसिल हुए हैं. अलग-अलग पोस्ट में कहा जा रहा है कि भारतीयों ने मालदीव में 8000 से ज्यादा होटल बुकिंग और 2500 फ्लाइट टिकट कैंसिल किए हैं. हालांकि, इन आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
कैंसिलेशन की बात कितनी सच ?
दरअसल, भारतीय टूर ऑपरेटर्स ने उन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें बड़े पैमाने कैंसिलेशन की बात कही जा रही है. उनका कहना है, ‘अगर किसी शख्स ने अडवांस में प्लेन और होटल टिकट बुक कर लिया है, तो वह उसे कैंसिल नहीं करेगा.’ मेक माई ट्रिप के फाउंडर दीप कालरा ने कहा है कि भारतीयों के जरिए मालदीव की छुट्टियों को बड़े पैमाने पर कैंसिल नहीं किया गया है. अभी तक ऐसा कोई पैटर्न देखने को नहीं मिला है.
कब दिखेगा बायकॉट का असर?
‘इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स’ का कहना है कि बायकॉट की मांग का असर 20 से 25 दिनों में साफ तौर पर दिखने लगेगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव मेहरा ने कहा, ‘अचानक से मालदीव को लेकर पर्यटकों की तरफ से कोई पूछताछ नहीं की जा रही है. अचानक से इसमें गिरावट देखने को मिली है. जिन लोगों ने पेमेंट कर दिया है, वो कैंसिल नहीं करने वाले हैं. हमें उम्मीद है कि लोग अब मालदीव के लिए ट्रिप बुक नहीं करेंगे.’
जब उनसे पूछा गया कि बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन की खबरें क्या सच हैं? इस पर मेहरा ने कहा, ‘लोगों ने लाखों रुपये खर्च किए हैं. मगर वे कैंसिल नहीं करने वाले हैं. जिन लोगों ने अभी तक पेमेंट नहीं की है, वो पीछे हट सकते हैं. मगर बायकॉट का साफ असर अगले 25 दिन में दिखेगा, क्योंकि नई ट्रिप के लिए पूछताछ नहीं की जा रही है.’