• Sat. Dec 6th, 2025

जानिये कौन है यें लुटेरी दुल्हन जिसने 6 साल में की 29 शादियां, सुहागरात के बाद ऐसे हो जाती थी फरार

ByManish Kumar Pal

Jan 8, 2024

News National

राजस्थान पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसने देश के अलग-अलग राज्यों में 29 युवकों से शादी का ढोंग कर अपना शिकार बनाया है,

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि युवती और उसके गिरोह के सदस्य फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के जरिए पहचान छिपाकर इस काम को अंजाम देते थे।राजस्थान पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गाजीपुर के सैदपुर नगर की महिला समेत कई युवकों को पकड़ा है। पुलिस को बीते 27 दिसंबर को एक पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया था। मामले में राजस्थान पुलिस ने चंदौली के साहिबगंज थाने में तैनात एक सिपाही को पकड़ा है। वह गिरोह के सदस्यों की मदद करता था। मामला दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने उसे मुस्तफापुर से पकड़ लिया।

जानिये कैसे हुआ मामले का खुलासा

राजस्थान के भरतपुर निवासी संजय सिंह ने स्थानीय थाने में गाजीपुर सैदपुर की महिला और उसके तीन सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ लूटपाट की। पीड़ित ने बताया कि उसकी 26 दिसंबर को शादी हुई थी। शादी के बाद महिला को लेकर घर आ रहा था तभी उसके गिरोह के सदस्य पहुंचे और उसके साथ लूटपाट की।

सुहागरात के दिन पिला देती थी नींद की दवा

पुलिस ने बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत अनेक राज्यों में अविवाहित युवकों से शादी करती और उसके बाद फरार हो जाती थी। महिला अविवाहित युवकों को अपने जाल में फंसाती और जेवरात और नगदी लेकर लेकर फरार हो जाती। जानकारी के अनुसार यह गिरोह पहले तो शादी के नाम लोगों से पैसे ऐंठते थे। फिर शादी के बाद युवकों को सुहागरात में नींद की दवा पिलाकर सुला देती और लूटपाट करके फरार हो जाती थी,

Related Post

रोशनाबाद नवोदय नगर, हरिद्वार—प्रशासनिक अधिकारियों के क्षेत्र में अवैध खनन का खेल बेखौफ जारी, शिकायतों के बावजूद कार्रवाई शून्य, खनन माफियाओं कि बल्ले बल्ले
सिडकुल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई — जानिये क्यों किया गया सार्वजनिक स्थानों से इन 42 लोगों को गिरफ्तार., आप भी कर रहे है गलती तो हो जाएँ सावधान, 
अतीक अहमद चला रहा था अवैध LPG सिलेण्डरो का धंधा कहें या पूरा साम्राज्य, सिडकुल पुलिस के हाथ लगा गैस मांफिया, साथ मे अवैध सिलेंडरों का जखीरा भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed