News National
रोशनाबाद / ब्लाक बहादराबाद के अंतर्गत आने वाला ग्राम रोशनाबाद जो क्षेत्रफल मे अब कईं गुणा अधिक बढ़ चूका है, लगातार बाहरी लोगों द्वारा किराये की कमाई के उद्देश्य से बड़ी बड़ी बिल्डिंगे बनाई जा रही है, लेकिन हैरान करने वाली बात यें है की इन बिल्डिंगो मे बिजली चोरी का एक ऐसा खेल चल रहा है जहाँ सांय 5 बजते ही लोग तारों पर कटवे डालने शुरू कर देते है ओर सुबह 10 बजे तक यानि अठारेह घंटे बिजली चोरी की जाती है, इतना ही नही इनमे से ऐसे भी सैकड़ो लोग है जो चौबीस चौबीस घंटे भी यानि लगातार बिजली चोरी की घटनाओं कों अंजाम दे रहे है,
रोशनाबाद की अधिकतर कॉलोनीयों मे बिजली चोरी कर सरकार को कईं लाख रूपये महीना की हानि पहुँचाने का खेल बड़े स्तर पर चल रहा है ओर वो भी बेखौफ, न तो इन बिजली चोरों को विजिलेन्स का डर है ओर न ही बिजली विभाग का, हालाकी ये एक बड़ा सवाल है की आखिर इन्हे डर क्यों नही, जबकि ये गांव रोशनाबाद हरिद्वार जिला प्रसाशन के बिलकुल निकट लगभग 500 मीटर की दूरी पर ही स्तिथ है, फिर क्यों इन चोरों के हौसले इतने बुलंद है, तो चलिए आपको इस हकीकत से भी अवगत कराते है की आखिर ये चोर पकड़े क्यों नही जाते,?
किसी भी छापेमारी से पहले ही मिल जाती है बिजली चोरी करने वाले लोगों को सूचना,
मजे की बात तो यें है की जिन कॉलोनीयों ओर घरों मे बिजली चोरी की घटना को धड़ल्ले से अंजाम दिया जा रहा है,वो इतने सतर्क है की ज़ब भी बिजली चोरी रोकने के लिये विभाग की कोई टीम रोशनाबाद मे पहुँचती है तो उसकी सूचना उनके पहुँचने से पहले गाँव मे पहुँच जाती है, जिसके बाद बिजली विभाग की टीम हो या विजिलेन्स उनके हाथों मे कुछ ख़ास उपलब्धि नही लगती,
