News National
धर्म नगरी हरिद्वार मे ऐसे बहुत से स्थान है जहाँ अवैध शराब ओर सट्टा तेजी से पैर पसार रहा है, ओर प्रसाशन इसे रोकने मे पूरी तरफ विफल नजर आ रहा है, हरिद्वार मे जगह जगह सट्टा ओर शराब अब अपना तांडव कर प्रसाशन की व्यवस्थाओ की पोल खोल रहा है, यूँ तो आज हरिद्वार जनपद के कोने कोने मे सट्टा ओर शराब का कारोबार फल फुल रहा है लेकिन हैरान करने वाली बात यें है की धर्म नगरी का वो स्थान जहाँ आस्था व श्रद्धा के साथ पूरी दुनिया से लोग माँ गंगा के दर्शन करने आते है आज वो पवित्र स्थान भी सट्टा ओर अवैध शराब की गिरफ्त मे आ चूका है, कहीं अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है तो कहीं देशी शराब आसानी से उपलब्ध हो रही है झुग्गी झोपड़ियो से लेकर बस अड्डे तक बेधड़क शराब ओर सट्टा अपना रोद्र रूप दिखा रहा है,
चालान के नाम पर सिर्फ औपचारिकता
बता दें की जो लोग धर्म नगरी हरिद्वार मे अवैध शराब सट्टे का कारोबार फैला रहे है उन्हें न तो उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री की नशा मुक्त मुहीम से कोई मतलब है ओर न ही हरिद्वार के उन बड़े आला अधिकारियों की योजनाओं से जो आज नशे ओर सट्टे के खिलाफ अभियान को सफल बनाने मे लगे है, अगर इन माफियाओं की ओर पुलिस की गाडी घूमती भी है तो उससे पहले ही इन्हे सूचना मिल जाती है, या फिर इन तक सूचना पहुंचा दी जाती है, जिस कारण यें आसानी से बच निकलते है